होम / ड्रेसिंग रूम में गर्मी दिखाने वाले Matthew Wade की BCCI ने निकाली हेकड़ी, तुरंत जारी किया नोटिस

ड्रेसिंग रूम में गर्मी दिखाने वाले Matthew Wade की BCCI ने निकाली हेकड़ी, तुरंत जारी किया नोटिस

India News Desk • LAST UPDATED : May 20, 2022, 5:06 pm IST

श्रेय आर्य:

गुजरात टाइटंस (GT) के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ गुरुवार को खेले गए IPL मैच में खुद को विवादित तरीके से आउट दिए जाने के बाद ड्रेसिंग रूम में जाकर जमकर तोड़फोड़ मचाई।

गुजरात की पारी के दौरान तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये मैथ्यू वेड हर बार की तरह इस बार भी कुछ खास असर नहीं दिखा पाए, मैक्सवेल की एक गेंद जब उनके पैड पर जा लगी तो उन्हें आउट करार दिया गया। मग़र अंपायर के इस फैसले से मैथ्यू काफ़ी नाराज़ थे।

पवेलियन वापस जाते वक्त विराट कोहली ने भी उन्हें थोड़ा हौसला दिया मग़र वह जैसे ही ड्रेसिंग रूम में पहुँचे उन्होंने तोड़ फोड़ मचाना शरू कर दिया। जिसके बाद अब उनके गुस्से पर BCCI ने भी एक्शन लिया है। ड्रेसिंग रूम में तोड़फोड़ मचाने वाले खिलाड़ी को किस तरह से शांत किया जाता है BCCI को यह भली भांति आता है।

BCCI को जब ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) की इस हरकत के बारे में पता चला तो वह तुरंत एक्शन में आ गई। BCCI ने तुरंत मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को ठंडा करने के लिए बड़ा एक्शन लिया है।

BCCI ने मैथ्यू वेड को दी साफ़ शब्दों में वॉर्निंग

इस हरकत के बाद BCCI ने मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को IPL आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल एक का अपराधी माना है। BCCI ने मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई है। वेड पर आचार संहिता के उल्लंघन का अपराध साबित हुआ है।

BCCI की आईपीएल कमिटी के अनुसार, वेड ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल एक का अपराध और सजा को स्वीकार किया। आपको बता दें कि आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम होता है।

LBW दिया जाना विवादों से भरा था

आईपीएल कमेटी के बयान में उल्लंघन का कोई कारण नहीं बताया गया है, लेकिन वेड को LBW दिया जाना विवादास्पद था और यहां तक कि विराट कोहली ने भी उनके प्रति सहानुभूति जताई थी। वेड को यकीन था कि ग्लेन मैक्सवेल की गेंद ने उनके पैड पर लगने से पहले उनके बल्ले को स्पर्श किया था और इसलिए आउट दिए जाने पर उन्होंने DRS का सहारा लेने में देर नहीं लगाई थी।

अल्ट्राएज’ में हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ और तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बने रहने दिया। इस आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने इसके बाद डगआउट में जाते हुए और फिर ड्रेसिंग रूम में अपना गुस्सा दिखाया। वेड के लिए बल्ले से यह सीजन बिल्कुल भी अच्छा नही रहा, वेड ने इस सीजन 8 मैचों में 114 रन बनाए हैं।

सवालों के घेरे में इस सीजन अम्पायरिंग

IPL2022 में अम्पायरिंग लगातार सवालों के घेरे में रही है, अब चाहे वह विराट कोहली का विवादित एलबीडबल्यू हो या फिर डिवॉन कॉन्वेय का इस सीजन अम्पायरों को काफ़ी आलोचना का शिकार होना पड़ा है। इतना ही नही तमाम दिग्गज़ों ने तो इसे फर्स्ट क्लास क्रिकेट के लायक भी नही बताया।

Matthew Wade

ये भी पढ़ें : फॉर्म में लौटे King Kohli, RCB के लिए खेलते हुए पूरे किये अपने 7000 रन

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Lok Sabha Polls: ईवीएम और मतदान कर्मियों को ले जा रही बस में लगी आग, मध्य प्रदेश में बड़ी दुर्घटना -India News
AstraZeneca: वैश्विक स्तर पर एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन लेगी वापस, पिछले दिनों हुआ था सनसनीखेज खुलासा -India News
Myanmar Junta Army: जुंटा आर्मी म्यांमार से विद्रोहियों को खदेड़ेगी, जानें क्या है प्लान? -India News
Maldives Foreign Minister: भारत-मालदीव के बीच तनाव जारी, विदेश मंत्री मूसा ज़मीर 9 मई को आएंगे भारत -India News
Kerala: पहले पत्नी और बेटी की हत्या, शख्स ने फिर बेटे और खुद की भी जान लेने की कोशिश- Indianews
Ukrainian Forces: यूक्रेन ने किया रूस के कब्जे वाले तेल डिपो पर हमला, स्थानीय नेता ने किया दावा -India News
Nepal New Currency: नेपाल ने नए नोट पर छापे भारत के इलाके, नेपाली विदेशी मंत्री ने सख्ती के बाद खोले राज -India News
ADVERTISEMENT