इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
TATA IPL 2022 Official Schedule: आईपीएल गवर्निंग कॉउंसिल ने 2022 के आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार आईपीएल में 10 टीमें हैं और उन्हें दो ग्रुप्स में बांट दिया गया है। सभी टीमें 14-14 मैच खेलेंगी।
TATA IPL 2022 Official Schedule
इस साल आईपीएल के पूरे सीजन का आयोजन सिर्फ 3 शहरों में होगा। लीग स्टेज के सभी मैच मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे और नॉकआउट मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे। आईपीएल 2022 में लीग मैचेस और नॉकआउट मैचेस को मिलाकर कुल 74 मैच खेले जाएंगे।
🚨 NEWS 🚨: The Board of Control for Cricket in India (BCCI) announced the schedule for #TATAIPL 2022 which will be held in Mumbai and Pune.
A total number of 70 league matches and 4 Playoff games will be played in the duration of 65 days.
More Details 🔽
— IndianPremierLeague (@IPL) March 6, 2022
आईपीएल 2022 में लीग स्टेज में कुल 70 मैच खेले जाने हैं। ये सभी मैच मुंबई और पुणे में ही खेले जाएंगे। इन 70 मैचों में से 55 मैच मुंबई और 15 मैच पुणे में खेले जाएंगे। मुंबई में 3 स्टेडियम हैं, जो की लीग स्टेज के 55 मैचों को होस्ट करेंगे।
जिसमें वानखेड़े, डीवाई पाटील और ब्रेबोर्न स्टेडियम शामिल हैं। ये तीनों मैदान मुंबई में ही हैं। वहीं 15 मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाएंगे। मुंबई में ही 3 मैदान होने की वजह से खिलाड़ियों को बायो बबल में ज्यादा ट्रेवल भी नहीं करना पड़ेगा।
Also Read : ICC Women’s World Cup: मिताली छह बार क्रिकेट विश्व कप में भाग लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर
Connect With Us: Twitter । Facebook