होम / जॉब / MPPSC Recruitment 2024: मध्य प्रदेश में 850 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 29 सितंबर है लास्ट डेट

MPPSC Recruitment 2024: मध्य प्रदेश में 850 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 29 सितंबर है लास्ट डेट

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : September 24, 2024, 8:38 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

MPPSC Recruitment 2024: मध्य प्रदेश में 850 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 29 सितंबर है लास्ट डेट

MPPSC Recruitment 2024

India News (इंडिया न्यूज), MPPSC Recruitment 2024: अगर आप मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत मेडिकल ऑफिसर के 800 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली हैं। फिलहाल MPPSC भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है, जो जल्द ही समाप्त हो जाएगी। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in से 29 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवार को 5400 रुपये ग्रेड पे 15600 से 39100 रुपये का वेतन मिलेगा। आपको बता दें कि ये भर्तियां तीन महीने की अवधि के लिए अनुबंध के आधार पर होंगी।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू: 30 अगस्त 2024
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 29 सितंबर 2024 दोपहर 12:00 बजे तक
  • एमपीपीएससी कार्यालय में दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 4 अक्टूबर 2024
  • आवेदन पत्र में सुधार की तिथि: 3 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024 दोपहर 12:00 बजे तक।

सुधार शुल्क

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग आवेदन सुधार विंडो खोलेगा, जिसके माध्यम से अभ्यर्थी एमपीपीएससी आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे। अभ्यर्थी 1 अक्टूबर तक 50 रुपए का शुल्क देकर अपने फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं। वहीं, दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर 2024 है।

अपनी बेगम से अलग 500 रखैलें रखता था यह बादशाह, 1171 थे बच्चे, आज भी क्रूरता के कारनामे सुन खड़े हो जाते है रोंगटे

खाली पदों का विवरण

एमपीपीएससी भर्ती 2024 के जरिए कुल 895 पद भरे जाएंगे। इसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 151 पद, अनुसूचित जाति के लिए 90, अनुसूचित जनजाति के लिए 421 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 151 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 82 पद हैं।

शैक्षिक योग्यता

अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही मध्य प्रदेश मेडिकल काउंसिल में स्थायी पंजीकरण होना चाहिए।

आयु- सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को तीन वर्ष, एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष तथा दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी गई है।

ISKCON गाजियाबाद में हुआ आराधना उत्सव का आयोजन, हजारों युवतियों ने लिया भाग 

Tags:

indianewsMPPSCtrending News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT