ADVERTISEMENT
होम / जॉब / सिर्फ करना है एक स्विच को On/Off, मिलेंगे 30 करोड़ रुपये, कहां मिल रहीं है नौकरी?

सिर्फ करना है एक स्विच को On/Off, मिलेंगे 30 करोड़ रुपये, कहां मिल रहीं है नौकरी?

BY: Babli • LAST UPDATED : September 16, 2024, 10:25 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

सिर्फ करना है एक स्विच को On/Off, मिलेंगे 30 करोड़ रुपये, कहां मिल रहीं है नौकरी?

Pharos Lighthouse Guard Job

India News (इंडिया न्यूज़), Pharos Lighthouse Guard Job: हर कोई अच्छी नौकरी की तलाश में रहता है। तो जरा सोचिए, करोड़ों रुपये सालाना सैलरी, लगभग कोई काम के घंटे नहीं और कोई बॉस नहीं। ऐसी खुशी किसी स्वर्ग से कम नहीं है, है न? लेकिन अगर आपसे कहा जाएं की इस नौकरी में आपको बिल्कुल अकेले रहना होगा, तो क्या आप ऐसी नौकरी करना चाहेंगे के लिए तैयार होंगे? दरअसल, आज हम बात कर रहे हैं मिस्र के अलेक्जेंड्रिया बंदरगाह में स्थित फैरोस लाइटहाउस के रखवाले की नौकरी की। यह दुनिया का पहला लाइटहाउस था और इसे इंजीनियरिंग का एक अनोखा औऱ बेहतरीन उदाहरण माना जाता है।

  • लाइट ऑन करने के मिलेंगे करोड़ों रुपये
  • क्यों है ये लाइटहाउस इतना महत्वपूर्ण?

HSSC Police Constable Recruitment: हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए आई छप्पर फाड़ वैकेंसी, आज ही कर दे अप्लाई

लाइट ऑन करने के मिलेंगे करोड़ों रुपये

इस लाइटहाउस के रखवाले का काम यह सुनिश्चित करना है कि वहां हमेशा लाइट जलती रहे। दिन हो या रात, उसे बस यही करना होता है। चाहे वह सोए, खाए या समुद्र देखे, लेकिन लाइट बंद नहीं होनी चाहिए। बदले में आपको 30 करोड़ रुपये सैलरी भी दी जाएगी, लेकिन फिर भी कई लोग यह नौकरी नहीं करना चाहते।

बता दें की, इस नौकरी को दुनिया की सबसे मुश्किल नौकरियों में से एक माना जाता है। क्योंकि यहां इंसान को बिल्कुल अकेले रहना पड़ता है। समुद्र के बीचों-बीच स्थित इस लाइटहाउस में न तो कोई बात करने वाला होता है और न ही कोई दोस्त। कई बार समुद्री तूफान इतने भयंकर होते हैं कि लाइटहाउस पूरी तरह पानी में डूब जाता है। ऐसे में रखवाले की जान भी खतरे में पड़ जाती है।

रेलवे में कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट भी कर सकेंगे आवेदन, जानें पूरा डिटेल्स

क्यों है ये लाइटहाउस इतना महत्वपूर्ण?

अब सवाल उठता है कि इस लाइटहाउस को बनाने की क्या जरूरत थी? दरअसल, पहले के समय में समुद्र में कई चट्टानें हुआ करती थीं, जो जहाजों के लिए बेहद खतरनाक होती थीं। अंधेरे में ये चट्टानें दिखाई नहीं देती थीं और कई जहाज इनसे टकराकर डूब जाते थे। इसी परेशानी को दूर करने के लिए इस लाइटहाउस का निर्माण किया गया था। इसकी रोशनी दूर से ही दिखाई देती थी और जहाजों को खतरों से बचाती थी।

Govt School Teacher: लाखों युवाओं का इंतजार होगा खत्म, राजस्थान में जल्द निलेगी शिक्षकों की बंपर भर्ती

Tags:

India news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT