होम / Resume: पांच मिनट में बनाए शानदार रिज्यूमे, फटाक से मिल जाएगी जॉब 

Resume: पांच मिनट में बनाए शानदार रिज्यूमे, फटाक से मिल जाएगी जॉब 

Reepu kumari • LAST UPDATED : August 9, 2023, 7:44 am IST

India News (इंडिया न्यूज), Resume: अगर आपको अच्छी जॉब चाहिए तो नॉलेज औऱ कुशलता के साथ –साथ रिज्यूमें भी अच्छा होना जरूरी है। हमेशा याद रखें आपका रिज्यूमे कई हद तक आपका इंप्रेशन एचआर के नजरों में अच्छा बना सकता है और बुरा भी। इसलिए जरूरी है कि आपका रिज्यूमे इम्प्रेसिव हो। आज हम आपको कुछ ऐसे वेबसाइट के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से दमदार रिज्यूमे आप तैयार कर सकते हैं।

रिज्यूमे गाइडलाइन

  • रिज्यूमे बनाते समय जल्दबाजी ना करें आराम से बनाए।
  • कठिन शब्दों के बजाए आसान भाषा का इस्तेमाल करें।
  • छोटे-छोटे वाक्य।
  • अपने बारे में गलत जानकारी देने से बचें।
  • अगर आपको ज्यादा वर्षों का अनुभव हो तो आपको अंतिम तीन से चार कंपनी और पोस्ट के बारे में बताना होगा।
  • पॉइंटर्स में लिखने की कोशिश करें।
  • रिज्यूमे में महत्वपूर्ण शब्दों को बोल्ड कर दें।
  • स्पेस का भी ध्यान रखें। ना बहुत ज्यादा है और ना ही बहुत कम।

इन वेबसाइटों की लें मदद

  • Free Online Resume Maker
  • Cvmkr.com
  • Resume.Com
  • Novotesume.com
  • MyperfectResume.com

ऑनलाइन बनाएं रिज्यूमे

  • स्मार्टफोन या पीसी किसी से भी आप 5 मिनट में अच्छा रिज्यूमे  तैयार कर सकते हैं।
  • सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउजर में https://rxresu.me/ यह सर्च करें।
  • इसके बाद वेबसाइट पर क्लिक कर गो टू ऐप (Go to App) में जाए।
  • + प्लस के निशान पर क्लिक कर क्रिएट न्यू रिज्यूमे पर क्लिक करें।
  • फिर  अपना नाम डालने के बाद मनपसंद टेम्पलेट को चुने और ओके कर दें।
  • इसके बाद आप अपनी सारी जानकारी फिल कर दें।
  • डाउनलोड बटन पर क्लिक करें और डाउनलोड कर लें।

 

यह भी पढ़ें: लिखावट में है दम तो जॉब का सुनहरा मौका, अभी करें अप्लाई

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT