SSC GD Result 2025 Declared: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने आखिरकार SSC GD कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है. लंबे समय से इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए यह एक बड़ी राहत की खबर है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए थे, वे एसएससी जीडी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यह रिजल्ट उन अभ्यर्थियों के लिए है जिन्होंने CAPFs और SSF में कांस्टेबल (GD), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में सिपाही पदों के लिए परीक्षा दी थी.
परीक्षा से लेकर फाइनल चयन तक का सफर
SSC GD भर्ती प्रक्रिया कई चरणों में पूरी की गई. सबसे पहले कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच किया गया था. इस परीक्षा का परिणाम 17 जून 2025 को घोषित किया गया, जिसके बाद सफल उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया.
PET/PST और मेडिकल परीक्षण
लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) का आयोजन 20 अगस्त से 15 सितंबर 2025 तक किया गया. इस चरण का रिजल्ट 13 अक्टूबर 2025 को जारी हुआ. इसके बाद उम्मीदवारों को डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन (DME), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और आवश्यकता पड़ने पर रिव्यू मेडिकल एग्जामिनेशन (RME) के लिए बुलाया गया. यह पूरी प्रक्रिया संबंधित CAPFs के माध्यम से नोडल एजेंसी CRPF की देखरेख में संपन्न हुई.
कुल रिक्तियां और चयन प्रक्रिया
इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 53,690 रिक्तियों को अंतिम आवंटन के लिए माना गया है. चयन सूची अखिल भारतीय स्तर और राज्य-वार रिक्तियों के आधार पर तैयार की गई है. इसके साथ ही, राज्य के भीतर सीमावर्ती जिलों, नक्सल प्रभावित और उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के उम्मीदवारों को अतिरिक्त प्राथमिकता और आरक्षण का लाभ दिया गया है.
यहां देखें रिजल्ट
SSC GD Constable Final Result 2025
SSC GD Result 2025 ऐसे करें चेक
SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर “Result” सेक्शन पर क्लिक करें.
“SSC GD Final Result 2025” की लिस्ट (लिस्ट-1 या लिस्ट-2) चुनें.
PDF फाइल खुलने पर अपना रोल नंबर खोजें.
भविष्य के लिए PDF डाउनलोड कर सुरक्षित रखें.
जिन उम्मीदवारों का नाम फाइनल लिस्ट में शामिल है, उन्हें संबंधित बलों की ओर से आगे की नियुक्ति प्रक्रिया के लिए सूचना दी जाएगी. अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करने की सलाह दी जाती है.