ADVERTISEMENT
होम / Live Update / 2.1 Million Rupees Spent to Build Gateway of India गेटवे आफ इंडिया को बनाने मे लगे 2.1 मिलियन रुपए

2.1 Million Rupees Spent to Build Gateway of India गेटवे आफ इंडिया को बनाने मे लगे 2.1 मिलियन रुपए

BY: India News Editor • LAST UPDATED : January 20, 2022, 1:44 pm IST
ADVERTISEMENT
2.1 Million Rupees Spent to Build Gateway of India गेटवे आफ इंडिया को बनाने मे लगे 2.1 मिलियन रुपए

2.1 million rupees spent to build Gateway of India

 

2.1 Million Rupees Spent to Build Gateway of India

गेटवे आफ इंडिया को बनाने मे लगे 2.1 मिलियन रुपए

इंडिया न्यूज ।

2.1 Million Rupees Spent to Build Gateway of India भारत के प्रसिद्ध स्थलों में से एक मुंबई स्थित गेटवे आफ इंडिया जिसके गुंबद को बनाने में 21 लाख रुपए व पूरा गेटवे आफ इंडिया का निर्माण करने में 2.1 मिलियन रुपए खर्च किए गए थे । यह पर्यटकों के देखने का प्रमुख स्थल है ।

यहां पर प्रतिदिन पर्यटकोंं की भीड़ लगी रहती है । देश विदेश से पर्यटक यहां घूमने के लिए आते है । इसकी ऊंचाई करीब 26 मीटर है और इसके गुंबद का डायमीटर 48 फीट है। अगर आप भी इसे देखना चाहते है तो इससे पहले इसकी विशेषताओं के बारे में अच्छे से जान लें ।

 

1924 में हुआ बनकर तैयार 2.1 Million Rupees Spent to Build Gateway of India

सन 1924 में गेटवे आफ इंडिया बनकर तैयार हो गया था । इसके निर्माण को 13 साल का समय लगा था । गेटवे आफ इंडिया का निर्माण कार्य 1911 में शुरू हुआ था । जब इंग्लैंड के राजा और रानी घूमने आए थे । उस समय वह केवल उसके स्ट्रक्चर मॉडल को ही देख सकें।गेटवे आफ इंडिया को पीले बेसाल्ट और कंक्रीट के पत्थर से बनाया गया है। इसकी ऊंचाई करीब 26 मीटर है और इसके गुंबद का डायमीटर 48 फीट है।

 

सरसेनिक आर्किटेक्ट का अद्भुत उदाहारण 2.1 Million Rupees Spent to Build Gateway of India

मुंबई के कोलाबा में स्थित गेटवे आफ इंडिया की सरंचना बेहद खास है। यह सरसेनिक आर्किटेक्चर का एक अद्भुत नमूना है। गेटवे आफ इंडिया का डिजाइन जॉर्ज विटेट द्वारा प्रस्तावित किया गया था। जब इस स्मारक को बनाने की शुरूआत की गई थी, तब इसके डिजाइन में गुजराती वास्तुकला के तत्व थे । जिसकों बाद में इसे इंडो–सरेसेनिक टच दिया गया।

 

मुंबई का ताज महल 2.1 Million Rupees Spent to Build Gateway of India

आगरा में स्थित ताज महल प्यार की निशानी माना जाता है। ऐसे ही गेटवे आफ इंडिया को मुंबई का ताजमहल कहा जाता है। इसकी बनावट और सरंचना इसे ताज महल जैसा बनाती है। यही कारण हैं कि लोग इसे मुबंई का ताजमहल कहते हैं।

 

घूमने के शौकीन यहां जरूर जाएं 2.1 Million Rupees Spent to Build Gateway of India

गेटवे आफ इंडिया के साथ-साथ उसके आसपास घूमने के लिए शौकीन लोगों के लिए और कई बेहतरीन जगह देखने को है । आप एलिफेंटा आइलैंड व रॉक-कट एलिफेंटा गुफाओं को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इनके साथ ही आप रायगढ़ से होते हुए अलीबाग पहुंचकर बीच का मजा ले सकते हैं।

 

कलाकारी देखने के लिए यहां जरुर जाएं 2.1 Million Rupees Spent to Build Gateway of India

अगर आपको आर्ट के बेहतरीन नमूने देखने हो तो नेशनल गैलरी आफ मॉडर्न एंड कंटेम्पररी आर्ट म्यूजियम एक अच्छा आप्शन रहेगा । यहां पर जाकर आप कलाकारी देखने का अपना शौक पूरा कर सकते हो । यहां पर कलाकरी देखने जरूर जाएं, साथ ही इसके बगल में रीगल सिनेमा भी है।

 

बेहतरीन खाने की मिलेगी डिशें 2.1 Million Rupees Spent to Build Gateway of India

अगर आपका कुछ अलग ही खाने का मन कर रहा है तो गेटवे के पास आपको कई बेहतरीन प्रकार की डिश मिल सकती है । बगदादी नाम से प्रसिद्ध दुकान पर आपको मूंबई के टेस्ट का नॉनवेज मिलेगा । फ्राइड इडली के की ट्राई के लिए आप

मद्रास कैफे नामक दुकान पर जा सकते है । इसके साथ ही बड़े मियां में कबाब और ओलंपिया कॉफी हाउस में केक का आनंद जरूर लें। शॉपिंग की बात करें तो यह जगह बिल्कुल सही है । कोलाबा की गलियों में जाएं और शॉपिग का आनंद ले सकते है । यहां पर आपकों अंग्रेजों के समय की इमारतें देखने को मिलेंगी ।

2.1 Million Rupees Spent to Build Gateway of India

Read More: Chittorgarh Fort is a Sign of The History of Rajputs राजपूतों के इतिहास की निशानी चित्तौड़गढ़ का किला

Connect With Us : Twitter Facebook

 

 

 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT