Beauty Tips: लंबे और काले पसंद किस को नहीं पसंद होते हैं, लेकिन बिगड़े लाइफस्टाइल, पॉल्यूशन और बदलते मौसम की वजह से हमारे बाल कमजोर होने लगते हैं और इससे जुड़ी कई परेशानियां हमें झेलनी पड़ती हैं। तो आइए जानते हैं दही से जुड़े कुछ ऐसे उपायों के बारे में जिससे आपको घर पर ही बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याओं से निजात मिल जाएगा।
सप्ताह में केवल एक बार दही का इस्तेमाल करना आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे। दही के इस्तेमाल से कई तरह की परेशानियां दूर होती हैं।
Beauty Tips:
अगर आप डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं तो हफ्ते में एक बार दही का इस्तेमाल करना शुरू कर दें। ऐसा करने से आपकी ये परेशानी दूर हो जाएगी। बता दें कि दही को प्राकृतिक एंटी-डैंड्रफ फाइटर भी कहते हैं।
कई बार ज्यादा बाहर रहने की वजह से बाल रूखे होने लगते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए आप दही का इस्तेमाल शुरू कर दें। दही एक प्राकृतिक कंडीशनर या मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है।
बदलते मौसम की वजह से बाल झड़ना आम बात है, लेकिन अगर ये परेशानी आपको ज्यादा है तो आप दही इस्तेमाल कर सकते हैं। दही में मौजूद बायोटिन, जिंक के साथ मिलकर बालों को जड़ से मजबूत करने में मदद करता है। इससे बालों का झड़ना कम होने लगता है।
अगर आपके स्कैल्प पर किसी कारण इंफेक्शन होने लगा है तो दही को लगाना शुरू कर दें। इसमें शामिल लैक्टिक एसिड आपके स्कैल्प को साफ करने में सहायता करता है।
ये भी पढ़ें: फैंस को बड़ा झटका, इस कॉमेडियन ने ‘द कपिल शर्मा शो’ को बोला अलविदा