Hindi News / Kaam Ki Baat / Button On Cap Is Also Called Squatchie Or Squatcho Credit For Giving This Name Goes To Baseball Commentator Bob Brenly Who Was Also A Former Player

टोपियों के ऊपर बटन क्यों होता है और इसे क्या कहते हैं? 90 फीसदी लोग नहीं दे पाएंगे इसका जवाब

General Knowledge: टोपी के ऊपर लगे उस बटन को 'स्क्वाची' या 'स्क्वाचो' भी कहते हैं। नाम पढ़कर आप सोच रहे होंगे कि ये इतना अजीब क्यों है! इस नाम को देने का श्रेय बेसबॉल कमेंटेटर बॉब ब्रेनली को जाता है, जो पहले खिलाड़ी भी रह चुके थे।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), General Knowledge: अगर आपसे ये सवाल किया जाए कि टोपी के ऊपर जो बटन जैसी चीज होती है उसे क्या कहा जाता है। तो इसका जवाब अधिकतर लोग नहीं दे पाएंगे। हम दावे के साथ ये कह सकते हैं कि, बहुत से लोग कैप पहनते होंगे, लेकिन 90 फीसदी लोगों को इसका असली नाम नहीं पता होगा। अगर आप भी इस चीज से अनजान हैं तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं। स्टिकसेन और मीडियम वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन कैप पर ऊपर बटन लगे होते हैं, उन्हें बेसबॉल कैप कहा जाता है। 

क्यों कहा जाता है बेसबॉल कैप?

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, कैप के ऊपर लगे बटन को बेसबॉल कैप कहा जाता है। ऐसा इसलिए कहा जाता है, क्योंकि बेसबॉल के खेल के दौरान खिलाड़ी ऐसी कैप पहनते हैं। लेकिन आपने गौर किया होगा कि क्रिकेट में भी खिलाड़ी ऐसी कैप पहनते हैं। हालांकि, उन कैप पर ऐसा बटन नहीं बना होता है। अगर आपके मन में भी ये सवाल आया होगा कि इन कैप पर बटन क्यों होता है, तो आपको इस सवाल का भी जवाब मिलने वाला है। 

वो पेंटिंग जिसे खरीदते ही डर से थर-थर कांपने लगते हैं लोग, खरीददार को भी  बेचने पर कर देती है मजबूर

General Knowledge( टोपी के ऊपर लगे बटन को क्या कहते हैं)

मैडम अभी बिजी हैं…सोनिया गांधी ने एक घंटे तक कॉल पर किसे करवाया था इंतजार? अब किताब लिखकर कांग्रेस पर फोड़ दिया बम!

इस वजह से होती है ये बटन

जब कपड़े या उससे बनी कोई भी चीज बनाई जाती है, तो कपड़ों को अलग-अलग साइज में काटकर चीजों में इस्तेमाल किया जाता है। टोपी में भी ऐसा ही होता है। अलग-अलग कपड़ों को ऊपर से जोड़ा जाता है और सभी कपड़ों के सिरे बीच में आ जाते हैं। जब उस जगह पर सिलाई की जाती है, तो वो हिस्सा खराब दिखता है। कपड़े के इन टुकड़ों को छिपाने के लिए ऊपर एक बटन लगाया जाता है, जो अक्सर सिला हुआ होता है लेकिन कभी-कभी चिपका हुआ भी होता है। 

‘छोटा राज्य होने का नुकसान…’, CM सुक्खू ने केंद्र सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप; कही ये बात

किसने दिया इसका नाम?

टोपी के ऊपर लगे उस बटन को ‘स्क्वाची’ या ‘स्क्वाचो’ भी कहते हैं। नाम पढ़कर आप सोच रहे होंगे कि ये इतना अजीब क्यों है! इस नाम को देने का श्रेय बेसबॉल कमेंटेटर बॉब ब्रेनली को जाता है, जो पहले खिलाड़ी भी रह चुके थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने ये नाम पहली बार 1980 में सैन फ्रांसिस्को जायंट्स के अपने एक साथी से सुना था जिसका नाम माइक क्रुकोव था। माइक ने पहली बार 1984 में पिट्सबर्ग बुकस्टोर सिंगलटन्स में इस शब्द को पढ़ा था। यह उन शब्दों के बारे में एक किताब थी, जो शब्दकोश में होने चाहिए लेकिन नहीं हैं। किताब में स्क्वाचो शब्द का उल्लेख था, जो एक टोपी पर लगा बटन होता है।

वॉट्सऐप पर मिला शादी का कार्ड खोलते ही खा बैठा 4 लाख की चपत ये शख्स… मैसेजों की लगी कतार, देखते ही देखते लुट गई दुनिया!

 

Tags:

general knowledgeIndia newsindianewswhy baseball caps have buttonwhy buttons on head of capwhy caps have button on topwhy caps have top buttons
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue