होम / Live Update / Children Forgot To Write Due To Corona: कोरोना की वजह से बच्चों की हैंडराइटिंग में पड़ा फर्क, जाने कैसे?

Children Forgot To Write Due To Corona: कोरोना की वजह से बच्चों की हैंडराइटिंग में पड़ा फर्क, जाने कैसे?

BY: Suman Tiwari • LAST UPDATED : February 22, 2022, 12:01 pm IST
ADVERTISEMENT
Children Forgot To Write Due To Corona: कोरोना की वजह से बच्चों की हैंडराइटिंग में पड़ा फर्क, जाने कैसे?

Children Forgot To Write Due To Corona

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Children Forgot To Write Due To Corona:वैसे तो कोरोना जैसी महामारी ने पूरी दुनिया में ना जाने कितने लोगों को मौत के मुंह में डाल दिया। कोरोना की वजह से सेहत के साथ-साथ लोगों की निजी जिंदगियों में भी काफी बदलाव हुआ। लोगों के खान-पान से लेकर बच्चों की पढ़ाई लिखाई तक में फर्क पड़ा है। कई बच्चों की आनलाइन पढ़ाई के कारण लिखने की आदत तक छूट गई है,लिखने की स्पीड कम हो गई। तो आइए जानते हैं कि कोरोना से बड़ों से लेकर बच्चों तक में क्या फर्क पढ़ा है।

Children Forgot To Write Due To Corona

इसकी सबसे बड़ी वजह है आनलाइन क्लास का शुरू होना। आॅनलाइन परीक्षा से भी बच्चों का मानसिक विकास कमजोर हो गया। आनलाइन क्लास में बच्चे कई बार कम्प्यूटर या मोबाइल का कैमरा आॅफ कर देते हैं। इससे टीचर को पता ही नहीं चलता है कि आखिर बच्चा पढ़ाई पर ध्यान दे रहा है या नहीं। बच्चों को होमवर्क की भी टेंशन नहीं रहती है। उन्हें अच्छी तरह से पता है कि अगले दिन कोई टीचर कॉपी चेक नहीं करता है।

Children Forgot To Write Due To Corona

हैंडराइटिंग से रिलेटेड समस्याएं कौन-कौन सी है?

किसी भी अक्षर को छोटा या बड़ा लिखना। एक लाइन में लिखने के बजाय ऊपर-नीचे लिखना। एक-एक शब्द के बीच ज्यादा जगह छोड़कर लिखना। गलत दिशा में लिखना। गलती होने पर अक्षरों को गंदे तरीके से काटना। एक के ऊपर एक यानी ओवर राइटिंग करना।

हैंडराइटिंग सुधारने के तरीके (Ways to improve handwriting)

बच्चा पेन और पेंसिल नहीं पकड़ता तो ग्रिप को चेक करें। अगर बच्चा पेन या पेंसिल को अंगूठे, मध्यमा अंगुली और तर्जनी उंगुली से पकड़ रहा है तो ठीक है। पेंसिल या पेन को बहुत टाइट से पकड़ने पर हाथ थक जाता है और राइटिंग खराब होने लगती है। फटाफट होमवर्क खत्म करो, इस बात का दवाब न डालें। इस चक्कर में बच्चे राइटिंग खराब करते हैं। उनसे होमवर्क खेल-खेल में करवाएं। बच्चों को पहले किसी भी शब्द का एक-एक अक्षर लिखना सिखाएं और फिर पूरे शब्द को एक साथ लिखना। इसमें थोड़ा समय लग सकता है। इस दौरान बच्चे को बताएं कि दो अक्षरों और दो शब्दों के बीच कितनी जगह छोड़नी चाहिए।

नहीं लिखने की वजह से कौन-कौन से नुकसान हुए हैं?

बच्चे क्लास में ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। स्मार्टफोन से पढ़ाई की आदत पड़ चुकी है। राइटिंग बिगड़ गई है। ग्रामर की गलतियां ज्यादा करने लगे हैं। पेन/पेंसिल से लिखने की स्पीड कम हो गई है। लिखने पर हाथ दर्द होने लगे हैं। कहां से लिखना शुरू करें, ये सोचने की क्षमता कम हो गई है।

टीचर और पेरेंट्स बच्चों को कैसे प्रोजेक्ट्स दें?

अपने किसी दोस्त को लेटर लिखने के लिए कह सकते हैं। कविता लिखवाएं और सबसे अच्छा लिखने वाले को प्राइज दें। अलग-अलग तरह के कार्ड बनाएं और उसमें अच्छी बातें लिखने को कहें। ड्रॉइंग बनाकर उसका शीर्षक लिखने के लिए कहें।

क्या कहती है रिसर्च?

  • नेशनल काउंसिल आॅफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (ठउएफळ) ने आॅल इंडिया स्कूल एजुकेशन पर एक सर्वे किया। जिसमें मार्च 2020 से फरवरी 2021 के बीच लगभग 10 हजार सरकारी और प्राइवेट स्कूल के बच्चे शामिल थे। सर्वे में शामिल बच्चों में कक्षा चार से दसवीं तक के बच्चे मौजूद रहे।
  • रिसर्च में पाया गया कि आॅनलाइन कक्षाओं की वजह से बच्चों की हेंडराइटिंग खराब हो चुकी है, क्योंकि उन्होंने नोटबुक में लिखने के बजाय मोबाइल/कम्प्यूटर पर अपने शिक्षकों की बात सुनने पर ज्यादा ध्यान दिया। दो- तीन लाइन लिखने के बाद बच्चे आगे नहीं लिख पा रहे हैं। उनके सोचने की क्षमता पर भी आॅनलाइन कक्षाओं का बुरा असर पड़ा है।

Children Forgot To Write Due To Corona

READ ALSO: Choose The Right Bag For The Back: क्या गलत तरीके से बैग टांगना शरीर को पहुंचा सकता है नुकसान?

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT