Hindi News / Kaam Ki Baat / Cursed Painting The Painting Which People Start Trembling With Fear After Buying Forces The Buyer To Sell It Too

वो पेंटिंग जिसे खरीदते ही डर से थर-थर कांपने लगते हैं लोग, खरीददार को भी बेचने पर कर देती है मजबूर

Cursed Painting: ब्रटेन की एक पेंटिंग इतनी रहस्यमयी और शापित मानी जाती है कि इसे खरीदने वाले व्यक्ति को बेहद डरावनी घटनाओं का सामना करना पड़ता है।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Cursed Painting: पेंटिंग करने से एक अलग ही तरह की ख़ुशी मिलती है, इसको वही कर सकता है जिसके पास ब्रश और खूबसूरत रंगों के साथ एक विजन भी हो, यदि विजन नहीं होगा तो पेंटिंग करने का कोई फायदा नहीं होगा। इसी कारण दुनिया में कई ऐसे कलाकार हैं जिनकी पेंटिंग लाखों और करोड़ों में बिकती हैं। इन दिनों ब्रिटैन के ईस्ट ससेक्स के हेस्टिंग्स शहर में एक पेंटिंग के बारे में चर्चा जोरों पर चल रही है। यह पेंटिंग इतनी रहस्यमयी और शापित मानी जाती है कि इसे खरीदने वाले व्यक्ति को अजीब और कुछ बेहद डरावनी घटनाओं का सामना करना पड़ता है।

पेंटिंग खरीदने के बाद लोगों की उड़ जाती है नींद

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट के अनुसार, एक चैरिटी शॉप में रखी यह पेंटिंग इतनी रहस्यमयी है कि इसे लेकर लोग कहते है कि इसे खरीदने के बाद उनकी रातों की नींद उड़ जाती है और वे इस पेंटिंग को बेचने पर मजबूर हो जाते हैं। इस पेंटिंग में एक लड़की मौजूद है और दुकान में भी इस पेंटिंग के साथ लिखा गया है कि- इस पेंटिंग को अब तक 2 बार बेच चुके हैं लेकिन दोनों ही बार यह वापस लौटा दी गयी है क्या आप इतने निडर हैं जो इस पेंटिंग को अपने साथ ले जा सकें?

टोपियों के ऊपर बटन क्यों होता है और इसे क्या कहते हैं? 90 फीसदी लोग नहीं दे पाएंगे इसका जवाब

Cursed Painting

Farmer Protest: नोएडा में किसानों का आंदोलन जारी! अधिकारियों ने मांगा एक सप्ताह का समय

पेंटिंग खरीदने के बाद हुआ काले साये का अहसास

इस ड़रावनी पेंटिंग की स्टोरी की एक महिला से शुरूआत होती है, महिला ने इसे चैरिटी शॉप से केवल 2600 रुपये में खरीदा था। लेकिन उसके बाद जो भी उसके साथ हुआ, वह किसी फिल्मी कहानी की तरह लगता है। जोई इलियट ब्राउन नामक महिला को यह पेंटिंग खरीदने के बाद डर के साये में रहना पड़ा डर। वह बताती हैं कि पेंटिंग के साथ उन्हें एक काले साए के होने का अहसास होने लगा, जिससे वह बहुत डर गईं। इसके बाद उन्हें पेंटिंग को 1.8 लाख रुपये में लंदन के जेम्स किसलिंगबरी को बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा।

पेंटिंग के आसपास दिखी खेलते बच्चों की परछाई

इसके बाद जेम्स किसलिंगबरी, जो लंदन ब्रिज एक्सपीरियंस नामक एक म्यूजियम में काम करते हैं, उन्होंने इस पेंटिंग को अपने रिसेप्शन पर लगवा दिया था। जिसके बाद उनके साथ भी कुछ अजीब तरह की घटनाएं होने लगीं। जेम्स किसलिंगबरी के अनुसार पेंटिंग के रिसेप्शन पर लग जाने के बाद से ही उन्हें और उनके स्टाफ को बहुत डरावनी घटनाओं का सामना करना पड़ा। उन्हें हमेशा यही लगता था कि उनके आस-पास कोई न कोई आत्मा भटक रही है, और कई बार तो उन्हें पेंटिंग के पास बच्चों की परछाई भी नजर आई, उन्होंने बताया की बच्चे परछाई में खेलते रहते थे। जेम्स ने इस पेंटिंग को सितंबर 2023 में खरीदा था, और उसके बाद से उनके साथ इस तरह की डरावनी घटनाएं लगातार बढ़ने लगीं।

लोगों ने पेंटिंग को बताया शापित

अभी तक इस पेंटिंग के बारे में कोई पुख्ता जानकारी हासिल नहीं हो पाई है। लोगों के अनुसार बहुत समय पहले एक बुजुर्ग व्यक्ति ने इस पेंटिंग को चैरिटी शॉप में दान में दे दिया था उसके बाद ही यह पेंटिंग शापित मानी गई। जिस किसी ने भी यह पेंटिंग खरीदी उसने कुछ ही दिनों में इसे वापस कर दिया, जैसे कि एक अदृश्य शक्ति ही उसे वापिस करने पर मजबूर करवा देती है।

फ़िलहाल, यह पेंटिंग अब तक चार बार खरीदी जा चुकी है और चारो बार ही वापस आ गयी है। इसे लेकर स्थानीय लोगों में भी डर बना रहता है। लोग कहते हैं कि यह पेंटिंग किसी अदृश्य शक्ति द्वारा शापित है, जो किसी को भी चैन की नींद कभी नहीं सोने देती। यह पेंटिंग लोगों के बीच एक बड़ा चर्चा का विषय बनी है। क्या यह केवल एक संयोग है या वास्तव में इसमें कुछ रहस्यमयी शक्ति की ताकत है? यह सवाल अभी भी अनसुलझा है, लेकिन जिसने भी इसे खरीदा है, उसने इसे भूतिया बताया है।

हरिहर मंदिर है संभल की शाही मस्जिद… सरकारी दस्तावेजों में खुलासा! अब क्या करेंगे मुस्लिम?

Tags:

Ajab Gajab NewsAmazing Newscharity shop supernatural paintingcursed painting englandhastings east sussexhaunted painting east sussexIndia newsindianewslatest india newsNewsindiaomg newspeople experience supernatural from paintingStrange newstoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue