Hindi News / Kaam Ki Baat / Due To Financial Constraints Instability Has Come In Life So Do Upay With Coconut

Vastu Tips: आर्थिक तंगी के चलते जीवन में आ गई है अस्थिरता, तो नारियल से करें ये उपाय

इंडिया न्यूज़: (Vastu Upay with Coconut for Financial Problems) वास्तु दोष या किसी की बुरी नजर लगने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति डगमगा जाती है। वो लाख चाहकर भी अपने जीवन में कामयाब नहीं हो पाता है। व्यक्ति के जीवन में हर समय कोई न कोई मुसीबत जरूर आती रहती है। जिस वजह से उसके […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़: (Vastu Upay with Coconut for Financial Problems) वास्तु दोष या किसी की बुरी नजर लगने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति डगमगा जाती है। वो लाख चाहकर भी अपने जीवन में कामयाब नहीं हो पाता है। व्यक्ति के जीवन में हर समय कोई न कोई मुसीबत जरूर आती रहती है। जिस वजह से उसके जीवन में अस्थिरता आ जाती है। आमदनी कम और खर्च ज्यादा होने लगता है। धन के अभाव में परिवार के सदस्यों के मध्य कलह की स्थिति पैदा हो जाती है।

अगर आप भी वास्तु दोष की वजह से परेशान हैं और इससे निजात पाना चाहते हैं, तो नारियल का इस्तेमाल कर सकते हैं। नारियल के उपाय करने से आर्थिक समस्या जल्द दूर हो जाती है।

टोपियों के ऊपर बटन क्यों होता है और इसे क्या कहते हैं? 90 फीसदी लोग नहीं दे पाएंगे इसका जवाब

Vastu Upay with Coconut for Financial Problems.

इन उपायों के करने से आर्थिक समस्या होगी दूर

  1. सनातन धर्म में नारियल को शुभ माना जाता है। हर शुभ काम के समय नारियल फोड़ा जाता है। साथ ही कलश पूजा में नारियल का इस्तेमाल किया जाता है। धन की देवी मां लक्ष्मी को नारियल प्रिय है। इसके लिए हर शुक्रवार के दिन मंदिर जाकर धन की देवी मां लक्ष्मी को नारियल जरुर अर्पित करें।
  2. आर्थिक तंगी से परेशान लोगों को मंगलवार के दिन एक जटा वाला नारियल लें। अब नारियल पर चमेली का तेल लगा दें। साथ ही नारियल पर सिंदूर से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं। इसके बाद नारियल को मंदिर जाकर हनुमान जी को अर्पित कर दें। इस उपाय को कम से कम 7 मंगलवार के दिन करें।
  3. आर्थिक तंगी से निजात पाने कि लिए शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को एक जटा वाला नारियल, एक कमल का फूल, दही, सफेद वस्त्र और सफेद मिठाई अर्पित करें। इसके पश्चात, लाल रंग के वस्त्र में नारियल को बांध लें। इस नारियल को घर में ऐसी जगह रखें। जहां किसी की नजर न पड़े।
  4. तरक्की को किसी की बुर नजर लग गई है, तो एक नारियल लें। अब उस पर काजल का टीका लगाएं। फिर, घर में घुमा कर किसी बहते हुए जलधारा में प्रवाहित कर दें। इस उपाय को करने से बुरी बला टल जाती है। साथ ही नज़र दोष भी दूर हो जाता है।

Tags:

Vastu Shastra TipsVastu TipsVastu Upay

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue