India News (इंडिया न्यूज), Free Aadhaar Card Update: भारत में नागरिकों के लिए कई सारे दस्तावेज जरूरी हैं। क्योंकि हर दिन आपको किसी न किसी काम के लिए इनकी जरूरत पड़ती है। वहीं इनमें कई दस्तावेज शामिल हैं। जिसमें सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला दस्तावेज आधार कार्ड है। बता दें कि, भारत की करीब 90 फीसदी आबादी के पास आधार कार्ड है। स्कूल-कॉलेज में एडमिशन लेने से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तक हर काम के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। वहीं आधार कार्ड बनवाते समय कई बार लोग कुछ गलतियां कर देते हैं। लेकिन UIDAI आधार कार्ड को अपडेट करने का मौका देता है। जिसके लिए आपको फीस देनी पड़ती है। लेकिन अगर आप इस तारीख तक आधार कार्ड अपडेट करा लेते हैं। तो आपको इसके लिए कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी। दरअसल, UIDAI आपको फ्री में आधार अपडेट कराने का मौका दे रहा है।
बता दें कि, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से इस समय आधार कार्ड धारकों को एक बड़ी सुविधा दी जा रही है। जिनके आधार कार्ड 10 साल पुराने हैं। वे सभी अपना आधार कार्ड फ्री में अपडेट करा सकते हैं। UIDAI ने आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट करवाने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर तय की गई है। वहीं अगर आप इस तारीख तक अपना आधार कार्ड अपडेट करवा लेते हैं। तो आपको आधार अपडेट करवाने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। अगर आप अपना आधार कार्ड मुफ्त में अपडेट करवाना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/du/en_IN पर जाना होगा।
Free Aadhaar Card Update: अगर आपके भी आधार कार्ड में है गड़बड़ी
असद के भागते ही अमेरिका का बड़ा एक्शन, हिल गया पूरा सीरिया; 75 एयर स्ट्राइक से पुतिन के छूटे पसीने!
अगर 14 दिसंबर के बाद आप अपना आधार कार्ड अपडेट करवाते हैं। तो इसके लिए आपको UIDAI द्वारा तय की गई फीस देनी होगी। साथ ही अगर आप आधार कार्ड में दर्ज अपनी किसी बायोमेट्रिक जानकारी में बदलाव करवा रहे हैं। तो इसके लिए आपको 100 रुपये फीस देनी होगी। लेकिन अगर आप कोई डेमोग्राफिक जानकारी अपडेट करवाते हैं। तो आपको सिर्फ 50 रुपये फीस देनी होगी।