Nailpolish Remover: बहुत बार ऐसा होता है जब आप लोग अपनी नेलपेंट रिमूव करना चाहते होंगे और आपके पास नेलपॉलिश रिमूवर नहीं होता है। ऐसे में पूरा मूड खराब हो जाता है। कई लोग तो फिर पुरानी नेलपॉलिश के ऊपर नया कोट कर लेते हैं। अहर आपके साथ कभी कुछ ऐसा होता है तो हमारे ये हैक्स आपके बहुत काम आएंगे। तो अब नेलपेंट खत्म हो जाए, तो बिल्कुल भी टेंशन न लें। क्योंकि हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे। जिसे लगाने से आपकी नेलपॉलिश आसानी से रिमूव हो जाएगी।
सभी के घर में व्हाइट टूथपेस्ट तो मिल ही जाता है। तो आप टूथपेस्ट के साथ थोड़ा सा बेकिंग सोडा़ मिलाकर अपने नाखूनों पर लगाएं और ब्रश से साफ करे। इससे बड़ी ही आसानी से आपकी नेलपेंट हट जाएगी। वहीं अगर आपके पास बेकिंग सोडा़ नहीं है तो सिर्फ टूथपेस्ट की मदद से नेलपॉलिश को साफ कर सकते हैं।
Nailpolish Remover
नेलपेंट को छुड़ाने के लिए आप नींबू का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए बस नाखूनों पर नींबू को छिलके साथ रगड़ें। इससे आसानी से नेलपॉलिश निकल जाएगी। इसके अलावा गर्म पानी में नींबू का रस मिलाकर भी आप नेलपॉलिश को छुड़ा सकते हैं।
अगर आपके पास थोड़ा अधिक समय है तो फिर आप गरम पानी में हाथ डालकर भी अपनी नेलपॉलिश को रिमूव कर सकती हैं। लेकिन आपको इसके लिए 20 से 25 मिनट गर्म पानी में नाखुनों को डुबोना होगा। जिसके बाद नेलपेंट को पानी में ही हाथ रखकर छुड़ानी होगी।
सिरके की सहायता से भी आप अपने हाथों की नेलपॉलिश को रिमूव कर सकते हैं। इसके लिए सिरके को नींबू के रस में मिलाकर उसमें नेल्स को डूबाएं। इससे जल्दी ही आपकी नेलपेंट निकल जाएगी।