Hindi News / Kaam Ki Baat / How To Remove Nail Paint Without Nail Polish Remover Try These Hacks

Nailpolish Remover: नेलपॉलिश रिमूवर खत्म हो जाए तो इन तरीकों से रिमूव करें नेलपेंट

Nailpolish Remover: बहुत बार ऐसा होता है जब आप लोग अपनी नेलपेंट रिमूव करना चाहते होंगे और आपके पास नेलपॉलिश रिमूवर नहीं होता है। ऐसे में पूरा मूड खराब हो जाता है। कई लोग तो फिर पुरानी नेलपॉलिश के ऊपर नया कोट कर लेते हैं। अहर आपके साथ कभी कुछ ऐसा होता है तो हमारे […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Nailpolish Remover: बहुत बार ऐसा होता है जब आप लोग अपनी नेलपेंट रिमूव करना चाहते होंगे और आपके पास नेलपॉलिश रिमूवर नहीं होता है। ऐसे में पूरा मूड खराब हो जाता है। कई लोग तो फिर पुरानी नेलपॉलिश के ऊपर नया कोट कर लेते हैं। अहर आपके साथ कभी कुछ ऐसा होता है तो हमारे ये हैक्स आपके बहुत काम आएंगे। तो अब नेलपेंट खत्म हो जाए, तो बिल्कुल भी टेंशन न लें। क्योंकि हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे। जिसे लगाने से आपकी नेलपॉलिश आसानी से रिमूव हो जाएगी।

टूथपेस्ट

सभी के घर में व्हाइट टूथपेस्ट तो मिल ही जाता है। तो आप टूथपेस्ट के साथ थोड़ा सा बेकिंग सोडा़ मिलाकर अपने नाखूनों पर लगाएं और ब्रश से साफ करे। इससे बड़ी ही आसानी से आपकी नेलपेंट हट जाएगी। वहीं अगर आपके पास बेकिंग सोडा़ नहीं है तो सिर्फ टूथपेस्ट की मदद से नेलपॉलिश को साफ कर सकते हैं।

वो पेंटिंग जिसे खरीदते ही डर से थर-थर कांपने लगते हैं लोग, खरीददार को भी  बेचने पर कर देती है मजबूर

Nailpolish Remover

नींबू

नेलपेंट को छुड़ाने के लिए आप नींबू का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए बस नाखूनों पर नींबू को छिलके साथ रगड़ें। इससे आसानी से नेलपॉलिश निकल जाएगी। इसके अलावा गर्म पानी में नींबू का रस मिलाकर भी आप नेलपॉलिश को छुड़ा सकते हैं।

गरम पानी

अगर आपके पास थोड़ा अधिक समय है तो फिर आप गरम पानी में हाथ डालकर भी अपनी नेलपॉलिश को रिमूव कर सकती हैं। लेकिन आपको इसके लिए 20 से 25 मिनट गर्म पानी में नाखुनों को डुबोना होगा। जिसके बाद नेलपेंट को पानी में ही हाथ रखकर छुड़ानी होगी।

सिरका

सिरके की सहायता से भी आप अपने हाथों की नेलपॉलिश को रिमूव कर सकते हैं। इसके लिए सिरके को नींबू के रस में मिलाकर उसमें नेल्स को डूबाएं। इससे जल्दी ही आपकी नेलपेंट निकल जाएगी।

Tags:

Fashion Tips
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue