इंडिया न्यूज़ ,नई दिल्ली
Ice Volcanoes Found On Pluto एक समय नासा का यान प्लूटो के पास से गुजरा था उस समय वह की तस्वीरें ली गयी थी। जो उन तस्वीरों में देखा गया वो चौंका देने वाला था।16 साल बाद फिर से प्लूटो को लेकर वैज्ञानिकों ने नई रिसर्च की है। इस खोज को नेचर जर्नल में प्रकाशित भी किया गया है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने प्लूटो की ऊबड़-खाबड़ जमीन पर बर्फीले ज्वालामुखी देखे जाने का दवा किया है।
नासा के अनुसार इस तरह के 10 ज्वालामुखी देखे गए हैं। गुंबद के आकार के ये बर्फीले ज्वालामुखी अभी तक सिर्फ एक ही ग्रह प्लूटो(Pluto) पर पाए गए हैं। ऐसे ज्वालामुखी किसी दूसरे ग्रह पर और पहले की गयी रिसर्चों में आज -तक कभी नहीं देखे गए हैं। इन बर्फीले ज्वालामुखी को क्रायोज्वालामुखी नाम दिया गया है। इनमें बहुत सारा पानी जमा हुआ है। अब वैज्ञानिकों को दूसरे ग्रहों पर भी इस तरह के क्रायोज्वालामुखी मिलने आशंका है।
साउथवेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के मुताबिक इस ग्रह पर दक्षिण पश्चिमी जोन की एक घाटी में बहुत अधिक पानी जमा होता दिखाई दिया है और यहाँ फोटो के अनुसा काफी कीचड़ भी जमा हो रहा था। इस कीचड़ के 100 किलोमीटर के इलाके में अलग अलग पहाड़ बनते भी दिखाई दिए। स्टडी में बताया गया है कि सौरमंडल के कई उपग्रहों पर बर्फीले ज्वालामुखी मौजूद हैं, लेकिन प्लूटो पर पाए गए ज्वालामुखी इनसे काफी अलग हैं।
Read more: Home Remedies To Increase Digestion Power पाचन शक्ति बढ़ाने के कारगर उपाय
Read more:Increased Risk Of Skin Cancer : स्किन कैंसर की बीमारी का बढ़ता खतरा
READ MORE: Children’s April Fool’s Tips बच्चों का अप्रैल फूल बनाने के कुछ तरीके
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.