ADVERTISEMENT
होम / काम की बात / अब घर पर ही नेचुरल तरीके से स्क्रब करें तैयार, चेहरे पर आएगा इंस्टेंट निखार

अब घर पर ही नेचुरल तरीके से स्क्रब करें तैयार, चेहरे पर आएगा इंस्टेंट निखार

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : February 14, 2023, 10:31 pm IST
ADVERTISEMENT
अब घर पर ही नेचुरल तरीके से स्क्रब करें तैयार, चेहरे पर आएगा इंस्टेंट निखार

Homemade Facial Scrub

इंडिया न्यूज़: (Homemade Facial Scrub) बदलती लाइफस्टाइल, गलत खानपान, प्रदूषण आदि की वजह से स्किन संबंधी समस्या आम है। लेकिन आप विशेष देखभाल कर बेदाग और निखरी हुई त्वचा पा सकती हैं। ऐसे में जरूरी है कि स्किन का सही तरीके से क्लीनअप करना। स्क्रबिंग की मदद से डेड स्किन से छुटकारा पा सकती हैं। चाहें तो आप घर पर भी आसान तरीके से स्क्रब बना सकती हैं। तो यहां जानिए होममेड स्क्रब कैसे बनाएं और इसे लगाने का तरीका।

1. चॉकलेट का स्क्रब

चॉकलेट में मौजूद गुण स्किन को चमकदार बनाते हैं। आप चॉकलेट की मदद से स्क्रब भी बना सकते हैं। इसके लिए डार्क चॉकलेट को मिक्सी में ग्राइंड कर लें। इसमें कॉफी और चीनी मिलाएं। मिश्रण में नारियल तेल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट से चेहरे पर स्क्रब कर सकते हैं।

2. दही, टमाटर और नींबू का रस

यह स्क्रब डेड स्किन की छुट्टी करने के साथ टैनिंग से भी बचाता है। इसे बनाने के लिए टमाटर का पल्प लें, इसमें 1 टी स्पून नींबू का रस और एक चम्मच दही मिलाएं, फिर हल्के हाथों से मसाज करें। कुछ देर बाद साफ पानी से धो लें।

3. बादाम, ओट्स और नारियल की दूध से बनाएं स्क्रब

इस स्क्रब को आप एयरटाइट कंटेनर में स्टोर भी कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए बादाम और ओट्स का पेस्ट तैयार कर लें, इस मिश्रण में नारियल का दूध मिलाएं। फिर इससे चेहरे पर मसाज करें, करीब 10-15 मिनट बाद पानी से धो लें।

स्क्रब लगाने का तरीका

चेहरे पर स्क्रब सर्कुलर मोशन में मसाज के रूप में करें। स्क्रब करने के बाद चेहरे को अच्छी तरह धो लें। इसके बाद क्रीम या मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें।

Tags:

beautyBeauty Tipsfashion and beautygharelu upayGlowing skinhome remediesHomemade ScrubLifestylelifestyle hindi newsSkin Careskin care tips

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT