Hindi News / Kaam Ki Baat / Rajgira Kadhi Recipe Make Rajgira Kadhi For Fasting In Navratri It Is Very Easy To Make Indianews

Rajgira Kadhi Recipe: नवरात्र में व्रत के लिए बनाएं राजगिरा की कढ़ी, बनाने में है बिलकुल आसान

India News (इंडिया न्यूज़), Rajgira Kadhi Recipe: इन दिनों हर कोई माता रानी की भक्ति में डूबा हुआ है। नवरात्र के पर्व के दौरान लोग नौ दिनों तक मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करते हैं। इस दौरान कई लोग व्रत-उपवास कर मां का आशीर्वाद पाने की चाहत रखता है। अगर आप भी नवरात्र के व्रत रख […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Rajgira Kadhi Recipe: इन दिनों हर कोई माता रानी की भक्ति में डूबा हुआ है। नवरात्र के पर्व के दौरान लोग नौ दिनों तक मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करते हैं। इस दौरान कई लोग व्रत-उपवास कर मां का आशीर्वाद पाने की चाहत रखता है। अगर आप भी नवरात्र के व्रत रख रहे हैं, तो आज हम आपके लिए लाएं हैं व्रत में खाने वाली राजगिरा की कढ़ी की आसान रेसिपी।

2 लोगों के लिए रेसिपी।

टोपियों के ऊपर बटन क्यों होता है और इसे क्या कहते हैं? 90 फीसदी लोग नहीं दे पाएंगे इसका जवाब

Rajgira Kadhi

सामग्री:

1 कप दही, 3/4 कप पानी, 1/4 कप राजगिरा आटा, 1 चम्मच जीरा, ½ इंच कद्दूकस किया अदरक, 2 हरी मिर्च, 1/2 चम्मच चीनी, सेंधा नमक स्वादानुसार, 2 बड़े चम्मच घी, गार्निश के लिए धनिया पत्ती।

विधि:

  • सबसे पहले एक बाउल में राजगिरा आटा और दही मिलाएं और फिर इसे स्मूद करने के लिए थोड़ा सा पानी डालें। अच्छी तरह से फेंटें ताकि गुठलियां न पड़ें।
  • अब एक कढ़ाई या भारी तले वाले पैन में 1-2 बड़े चम्मच घी गर्म करें और जीरा डालें। जब तक उनमें खुशबू न आने लगे तब तक हल्का सा भून लें।
  • जब बीज चटकने लगे तो उसमें कद्दूकस किया हुआ अदरक और कुटी हुई मिर्च डालें। एक या दो मिनट के लिए मध्यम आंच पर भूनें।
  • अब पहले से तैयार किया गया राजगिरा-दही का मिश्रण डालें। आंच धीमी करें और सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाने के लिए मिलाएं।
  • इसके बाद इसमें आवश्यकतानुसार चीनी और सेंधा नमक डालें।
  • कढ़ी को धीमी आंच पर पकने दें और गाढ़ा होने दें। गांठें पड़ने से बचाने के लिए बीच-बीच में मिलाते रहें।
  • अंत में राजगिरा कढ़ी को कटी हुई हरी धनिया से सजाएं।
  • व्रत के पराठे, कुट्टू की पूरी या समा की खिचड़ी के साथ सर्व करें।

Tags:

indianewslatest india newstoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue