स्किन के लिए फायदेमंद है चावल का पानी और फेसपैक

इंडिया न्यूज:
इस चिलचिलाती धूप में आपको अपने चेहर का ग्लो बरकरार रखना है तो बाजार के महंग प्रोडक्ट लगाने के बजाए आप घरेलु नुस्खे ज्यादा फायदेमंद रहेंगे। क्योंकि नेचुरल चीजों की सबसे खास बात यह होती है कि इसके साइड इफेक्ट नहीं होते या आमतौर पर न के बराबर होते हैं। तो हम बात कर रहे हैं कच्चे चावल की जो स्किन के लिए कई समस्याओं से राहत दिलाता है। इतना ही नहीं चावल का पानी लगाने से एकदम चमकता हुआ चेहरा भी पाया जा सकता है। तो आज के लेख के जरिए जानते हैं चावल के दो ऐसे घरेलू उपाय जो स्किन पर प्राकृतिक रूप से निखार लाएगा।

एलोवेरा और चावल का पानी

  • एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन से भरपूर एलोवेरा स्किन को सॉफ्ट और पिंपल्स मुक्त करता है। इसके डेली इस्तेमाल से पिम्पल्स से निजात मिलेगी और स्किन पर ग्लो भी आएगा।
  • आधा कप भीगे हुए कच्चे चावल का पानी लें। इसमें दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें। फिर इसको अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब फेस पैक की तरह से स्किन पर अप्लाई करें। इसको करीब 15 मिनट तक लगा रहने दें। फिर सादे पानी से धो लें।

चावल का पानी-नींबू

  • चावल का पानी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि चावल को पानी में भिगोने से इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट की मात्रा बढ़ जाती है जो स्किन के लिए फायदेमंद होती है। वहीं नींबू में मौजूद विटामिन सी स्किन में ग्लो लाने में मदद करता है।
  • सबसे पहले चावल के पानी में आधा नींबू का रस मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को फेस पर अप्लाई करें। करीब 15 मिनट बाद पानी से इसको धो लें। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन ग्लो करेगी। टैनिंग और सनबर्न जैसी दिक्कतों से भी निजात मिलेगी।

हल्दी और चावल का पानी

  • स्किन के लिए हल्दी और चावल का पानी बेहद फायदेमंद हैद्ध ये एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन से भरपूर होता है, जिसमें हल्दी में मौजूद करक्युमिन तत्व मिलकर और भी पावरफुल हो जाता है। जो पिम्पल्स को दूर करके स्किन में ग्लो लाने का काम करता है।
  • आप आधे कप चावल के पानी में एक चम्मच हल्दी पाउडर मिक्स कर लें। इसके बाद इस मिक्सचर को फेस मास्क की तरह से अप्लाई करें। फिर 20 मिनट के बाद सादे पानी से धो लें।

चावल का फैसपैक

एक कटोरी में दो टी-स्पून चावल का आटा लें और इसमें चार चम्मच गुलाब जल मिलाएं। अब इसमें एक टी-स्पून पिघला हुआ घी मिलाएं। इसे अच्छे से मिक्स करें और पैक को डाउन स्ट्रोक के साथ चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट पर इसे पानी से धो लें। इस पैक से स्किन की ड्राईनेस की समस्या दूर हो जाएगी और स्किन का निखार बढ़ जाएगा।

टेनिंग दूर करेगा टमाटर

एक टमाटर को कद्दूकस कर लें और उसके जूस को छान लें। इस रस में एक चम्मच चावल का आटा मिलाएं। यह मिक्स थोड़ा गाढ़ा बनेगा। इसे चेहरे पर 15-20 मिनट लगा रहने दें और फिर चेहरा साफ कर लें। इससे चेहरा साफ दिखने लगेगा। फेस धोने के बाद चाहे, तो चावल का पानी बतौर टोनर लगा सकते हैं, जो रंगत को और निखारेगा।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
India News Desk

Recent Posts

नए डीजीपी बने कैलाश मकवाना, 1 दिसंबर को अपने नए पद का संभालेंगे कार्यभार

India News (इंडिया न्यूज), MP DGP Kailash Makwana: मध्य प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कैलाश…

14 minutes ago

MP Weather Update: नवंबर रहा पिछले 10 साल का सबसे ठंडा महीना, ठंडक और बढ़ने की मौसम विभाग ने दी चेतावनी

India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update:  मध्य प्रदेश में इस समय ठंड का असर…

39 minutes ago

Delhi Weather Update: मौसम का बदलता मिजाज, ठंडी हवाओं से बढ़ेगी ठंडक

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Update: दिल्ली में इन दिनों मौसम का मिजाज काफी बदलता…

53 minutes ago

Himachal Weather Update: लंबे समय का इन्तजार हुआ खत्म, सीजन की पहली बर्फबारी से सूखे की समस्या हुई खत्म

India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की प्रसिद्ध पर्यटन…

1 hour ago