Hindi News / Kaam Ki Baat / Rule Changes From December 1 Big Changes In Rules From December 1 Know How It Will Have A Big Impact On Homes And Finance

1 दिसंबर से नियमों में बड़े बदलाव, जानिए कैसे घरों और फाइनेंस पर होगा इसका बड़ा असर?

Rule Changes From December 1: साल 2024 देखते ही देखते खत्म होने वाला है। दरअसल साल का आखिरी महीना कल यानि रविवार से शुरू हो जाएगा।

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Rule Changes From December 1: साल 2024 देखते ही देखते खत्म होने वाला है। दरअसल साल का आखिरी महीना कल यानि रविवार से शुरू हो जाएगा। वहीं 1 दिसंबर से पूरे देश में कई नियम परिवर्तन होने जा रहे हैं, जो घरों के दैनिक जीवन और वित्तीय स्थिति को प्रभावित करेंगे। इन अपडेट का उद्देश्य पारदर्शिता, निष्पक्षता और वित्तीय प्रबंधन में सुधार करना है।

एलपीजी सिलेंडर मूल्य समायोजन

तेल विपणन कंपनियों के द्वारा एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में मासिक संशोधन से घरेलू दरों में बदलाव देखने को मिल सकता है। ये समायोजन अंतरराष्ट्रीय बाजार के रुझान और नीतियों पर निर्भर करेंगे। जो संभावित रूप से घरेलू बजट को प्रभावित कर सकते हैं।

वो पेंटिंग जिसे खरीदते ही डर से थर-थर कांपने लगते हैं लोग, खरीददार को भी  बेचने पर कर देती है मजबूर

Rule Changes From December 1: 1 दिसंबर से नियमों में बड़े बदलाव

सुव्यवस्थित दिवालियापन नियम

बता दें कि, नए दिवालियापन नियम दाखिल करने की प्रक्रियाओं को सरल बनाएंगे। जिससे व्यक्तियों और छोटे व्यवसायों के लिए जटिलता कम होगी। इस नियम का लक्ष्य वित्तीय संघर्षों के लिए अधिक कुशल समाधान प्रदान करना और वसूली को बढ़ावा देना है।

इस देश में गर्भ में पल रहे बच्चे को भी मिलती है जेल की सजा, जन्म के बाद कैद में कटती है जिंदगी

बढ़ी हुई स्वास्थ्य सेवा मूल्य पारदर्शिता

अगले महीने से अस्पताल और बीमाकर्ता लागत अनुमानों के लिए मानकीकृत टेम्पलेट अपनाएंगे, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि मरीज स्वास्थ्य सेवा व्यय की तुलना अधिक प्रभावी ढंग से कर सकें। इस अपडेट का उद्देश्य चिकित्सा देखभाल में वित्तीय अनिश्चितता को कम करना है।

उपभोक्ता ऋण नीति अपडेट

दिसंबर से बैंक क्रेडिट कार्ड शुल्क और पुरस्कार संरचनाओं में बदलाव कर रहे हैं। उदाहरण के लिए, एसबीआई कई क्रेडिट कार्ड के लिए गेमिंग से संबंधित लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट बंद कर देगा। जबकि एक्सिस बैंक जैसी अन्य संस्थाएं रिवॉर्ड रिडेम्प्शन पर शुल्क लगाएंगी।

मैसेजिंग सुरक्षा पर दूरसंचार विनियम

1 दिसंबर से स्पैम और फ़िशिंग का मुकाबला करने के लिए, भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) वाणिज्यिक संदेशों के लिए ट्रेसबिलिटी अनिवार्यता लागू करेगा। इस उपाय का उद्देश्य ओटीपी और अन्य संवेदनशील जानकारी से जुड़े लेनदेन को सुरक्षित करना है।

इमरान की पार्टी ने तोड़ी पाकिस्तानी इकोनॉमी की कमर, गुस्साए PM शहबाज ने PTI को बताया ‘आतंकियों का समूह’; अब क्या करेगी शरीफ सरकार?

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue