ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Take Care of The Inverter It Will Not Go Bad इंवर्टर का रखो ध्यान नहीं हो जाएगा खराब

Take Care of The Inverter It Will Not Go Bad इंवर्टर का रखो ध्यान नहीं हो जाएगा खराब

BY: India News Editor • LAST UPDATED : January 28, 2022, 4:36 pm IST
ADVERTISEMENT
Take Care of The Inverter It Will Not Go Bad इंवर्टर का रखो ध्यान नहीं हो जाएगा खराब

Take Care of The Inverter It Will Not Go Bad

Take Care of The Inverter It Will Not Go Bad

इंवर्टर का रखो ध्यान नहीं हो जाएगा खराब

इंडिया न्यूज ।

Take Care of The Inverter It Will Not Go Bad सर्दी में अगर इंवर्टर का अच्छे से ध्यान नहीं रखोगे तो जल्द ही खराब हो जाएगा । गर्मी हो या सर्दी जब बिजली चली जाती है तो सभी का ध्यान इंवर्टर की तरफ जाता है । सर्दी में लोग ठंड से बचने के लिए रूम हीटर का प्रयोग करते है जिसकी वजह से हीटर 400 के लगभग वोल्ट बिजली लेता है । जिसकी वजह से सारा दबाव इंवर्टर पर पड़ता है और फिर

खराब हो सकता है ।अगर इन्वर्टर ठीक है तो बिजली आने और जाने की समस्या से लगभग हर कोई निश्चिन्त रहता है। लेकिन, इंवर्टर के साथ-साथ बैटरी भी खराब हो तो चिंता और भी अधिक बढ़ जाती है। ऐसे में अन्य चीजों की तरह इंवर्टर का भी ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। कैसे रखे ख्याल

रूम हीटर कर सकता है इंवर्टर खराब Take Care of The Inverter It Will Not Go Bad

बिजली चले जाने के बाद अगर आप सोचते हो की इंवर्टर पर रूम हीटर लगाकर सर्दी से बचेंगे । तो आप गलत कर रहे है । एक रूम हीटर 400 के लगभग वोल्ट बिजली लेता है । जिसका असर बैटरी व इंवर्टर पर पड़ता है । जिसकी वजह से यें जल्दी खराब हो सकते है ।

इंवर्टर पर गर्म बल्बों का न करें प्रयोग Take Care of The Inverter It Will Not Go Bad

अगर आप इंवर्टर पर गर्म बल्बों को जलाने के लिए प्रयोग करते है तो उसे छोड़ दीजिए । क्योकि गर्म बल्ब ज्यादा बिजली लेगा । जिसकी वजह से इंवर्टर पर ज्यादा दबाव होगा । वहीं जल्दी खराब भी हो जाएगा। गर्म बल्ब सामान्य बल्ब के मुकाबले अधिक वोल्टज लेते हैं । ऐसे में अगर आप सर्दियों में इंवर्टर से रूम हीटर न चलाकर गर्म बल्ब का भी इस्तेमाल कर रही हैं, तो आपको भी इसके बारे में सोचना चाहिए।

बैटरी का ध्यान रखना है जरूरी Take Care of The Inverter It Will Not Go Bad

इंवर्टर का सबसे अहम हिस्सा है बैटरी। जिस तरह इंवर्टर मशीन का ख्याल रखने की जरूरत है ठीक वैसे ही बैटरी का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। बैटरी में सबसे जरूरी चीज होता है उसके वाटर लेवल को चेक करते रहना। अगर बैटरी में वाटर लेवल यानि एसिड कम है तो बैटरी बहुत जल्द खराब हो सकती है। इसलिए नियमित समय पर बैटरी में एसिड डालकर सबसे पहले उसे कुछ देर चार्ज करें फिर उसका इस्तेमाल करना चाहिए। बैटरी में एसिड डालने के लिए आप बाजार से खरीद सकती हैं।

सप्ताह में दो बार करें कनेक्शन पॉइंट की सफाई Take Care of The Inverter It Will Not Go Bad

कनेक्शन पॉइंट की सफाई करना भी बहुत जरूरी है। अगर कनेक्शन पॉइंट ठीक से साफ नहीं रहता है तो बिजली उप-डाउन करने लगती है। इसलिए कम से कम सप्ताह में दो बार पॉइंट की सफाई अवश्य करें । बैटरी में जिस जगह लाइट की तार जुड़ी होती है उस जगह कई बार कार्बन पकड़ लेता है,जिसकी वजह से परेशानी हो सकती है।

clean the point

clean the point

इंवर्टर रखने के लिए हो हवादार जगह Take Care of The Inverter It Will Not Go Bad

इंवर्टर को रखने के लिए हमेशा हवादार जगह का प्रयोग करना चाहिए । हर साामान की अपनी एक निश्चित जगह होती है । इस कारण ऐसा नहीं होता की इंवर्टर लिया और कही भी रख दिया,लेने से पहले रखने की व्यवस्था करनी चाहिए । किसी भी सामान को रखने के लिए एक निश्चित जगह होना चाहिए है। ऐसा नहीं सर्दियों के मौसम में हवा में अधिक नमी और दीवार में सीलन होने का डर रहता है, ऐसे में बैटरी को आप कभी भी दीवार से सटाकर न रखें। आपको बता दें कि इंवर्टर एक फैन युक्त मशीन है जिसके लिए हवादार जगह ही सही है।

ध्यान देने योग्य बातें Take Care of The Inverter It Will Not Go Bad

इंवर्टर की सफाई करने में डर लगता है या बिजली का झटका लगने का डर रहता है तो कभी भी खुद से सफाई न करें। इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट को भी बुला सकती हैं।
इंवर्टर की सफाई करने से पहले पॉवर को आॅफ करना कतई न भूलें।
सर्दियों के मौसम में समय-समय पर चार्जिंग पॉइंट और कनेक्शन पॉइंट की सफाई करते रहे।
सफाई करने से दौरान पैरों में चप्पल और हाथों में ग्लव्स जरूर पहने।

Take Care of The Inverter It Will Not Go Bad

Read More :Clean The Water Tank With a Mixture of Baking Soda and Salt बेकिंग सोडा व नमक के मिश्रण से करें पानी की टंकी को साफ

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT