इंडिया न्यूज़: (Vastu Tips, Peacock Feather) सनातन धर्म में वास्तु दोष का विशेष ख्याल रखा जाता है। कईं लापरवाही बरतने से जीवन में अस्थिरता आ जाती है। साथ ही आर्थिक परेशानियां भी बढ़ जाती हैं। इसके अलावा, परिवार के सदस्यों के बीच कलह की स्थिति रहती है। ज्योतिष शास्त्र में वास्तु दोष को दूर करने के लिए कईं उपाय बताए गए हैं। इनमें एक उपाय मोर के पंख को घर में रखना है। अगर आप भी पारिवारिक कलह से परेशान हैं और इससे निजात पाना चाहते हैं, तो मोर के पंख के ये उपाय जरूर करें।
- अगर आपके घर में भी गृह क्लेश है और आप इससे निजात पाना चाहते हैं, तो घर के मुख्य द्वार पर तीन मोर पंख लगाएं। वहीं, पंख लगाते समय “ॐ द्वारपालाय नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा” मंत्र का जाप करें। इस उपाय को करने से पारिवारिक कलह और बुरी नजर की समस्या दूर हो जाती है।
- अगर आप शत्रु पर विजय पाना चाहते हैं, तो शनिवार और मंगलवार को हनुमान जी के माथे से सिंदूर लेकर मोर पंख पर लगाकर प्रवाहित जलधारा में बहाएं।
- घर के वास्तु दोष दूर या ठीक करने के लिए घर के आग्नेय कोण यानी दक्षिण पूर्व दिशा में मोर का पंख लगाएं।
- घर से नकारात्मक शक्ति को दूर करने के लिए ईशान कोण में भगवान श्रीकृष्ण की चित्र और मोर पंख लगाएं।
- ग्रहों के दोष को दूर करने के लिए एक मोर पंख लें। अब 21 बार ग्रह (जिससे पीड़ित हैं) मंत्र का जाप करें। इसके बाद पानी छिड़क कर ऐसी जगह पर रख दें। जहां से दिखाई न दें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.