होम / काम की बात / 661 रुपये से 5 करोड़ की मालकिन बन गई महिला, जाने क्या है पूरा मामला

661 रुपये से 5 करोड़ की मालकिन बन गई महिला, जाने क्या है पूरा मामला

BY: Anubhawmani Tripathi • LAST UPDATED : December 30, 2022, 5:20 pm IST
ADVERTISEMENT
661 रुपये से 5 करोड़ की मालकिन बन गई महिला, जाने क्या है पूरा मामला

FILE

INDIA NEWS (DELHI):आप कही न कही सुने होंगे ” किस्मत बदलते देर नहीं लगती ” कुछ ऐसा ही एक महिला के साथ भी हुआ। वह महिला बिस्किट खरीदने के लिए मार्केट गई थी। लेकिन जब बाजार से वापस लौटी तो 5 करोड़ रुपये से अधिक की मालकिन बन चुकी थी। महिला मात्र 661 रुपये खर्च कर करोडो की मालकिन बन गई।

ब्रिटेन की न्यूज़ कंपनी “THE MIRROR “

मामला अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना का है ब्रिटेन की न्यूज़ कंपनी “THE MIRROR ” (The Heart of Britain) के मुताबिक, डोना डेंटन नाम की महिला 30 दिसम्बर दिन शुक्रवार को बाजार में बिस्किट खरीदने के लिए गई थीं। लेकिन यहां उनका मूड बदला और उन्होंने बिस्किट के साथ 777 लॉटरी (Triple 777 Lottery) टिकट भी खरीद लिया।

पति को भी नहीं हुआ यकीन

डोना डेंटन ने 661 रुपये में लॉटरी का टिकट खरीदा लेकिन इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि उनकी लॉटरी लग जाएगी। लेकिन आपको बता दे जब उन्होंने टिकट चेक किया तो उनके होश उड़ गए। इस लॉटरी के टिकट से डोना ने 5 करोड़ 78 लाख रुपये का बड़ा जैकपॉट जीत लिया। पहली बार में डोना के पति को भी यकीन नहीं हुआ लेकिन जब जांच की तो पता चला कि सचमुच उसकी पत्नी करोड़पति बन गई है। ये जानने के बाद दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

 

Tags:

CheetahIndiaJaipurNamibiaPM Modi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT