होम / आप इस बेहतरीन तरीके से बनाएं वेजिटेबल पुलाव आसान रेसिपी

आप इस बेहतरीन तरीके से बनाएं वेजिटेबल पुलाव आसान रेसिपी

Neha Goyal • LAST UPDATED : September 20, 2022, 12:29 pm IST

इंडिया न्यूज़, Vegetable Pulao Recipe : जब भी आपका खाना बनाने के बारे में सोचते है की क्या बनाये तो आप वेजिटेबल पुलाव बना सकते है जल्दी बन जाते है तो आप इस तरीके को आजमा सकते हैं जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं। यह बहुत आसान तरीका है और इस तरीके से आप पुलाव बनाएंगे तो आपके घरवालों को बड़ा पसंद आएगा।

यह पुलाव बच्चे बड़े ही शौक से खाना पसंद करते है। चावल एक ऐसा साइड डिश है जो किसी भी तरह के खाने के साथ अच्छा लगता है। चावल भी एक अच्छी डिश हो सकता है, चाहे वो बिरयानी के रूप में हो या पुलाव के रूप में, जब पुलाव की बात आती है तो सब्जी पुलाव एक हमेशा से पसंदीदा डिश रहा है ये उन दिनों के लिए एकदम सही है जब आपको कुछ भी फैंसी खाना पकाने का मन नहीं करता है, लेकिन फिर भी एक पौष्टिक भोजन चाहते हैं तो आप इस तरीके से वेजिटेबल पुलाव बनाएंगे।

वेजिटेबल पुलाव बनाने की सामग्री

  • 1/2 कप बासमती चावल (लंबे दाने वाले चावल)
  • 1 प्याज, बारीक कटा हुआ
  • 1 टमाटर, बारीक कटा हुआ
  • 1/4 कप हरी मटर
  • 3 टेबलस्पून बारीक कटी हुई फ्रेंच बीन्स
  • 1/4 कप बारीक कटी हुई गाजर
  • 1 छोटा टुकड़ा तेज पत्ता
  • 1 इंच लंबा दालचीनी का टुकड़ा
  • 2 लौंग
  • 1/4 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
  • 1/8 टीस्पून हल्दी पाउडर
  • 1/2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  • 1 टीस्पून घी
  • 1 कप पानी
  • तेल
  • नमक स्वाद अनुसार

वेजिटेबल पुलाव बनाने की विधि

  • सबसे पहले आप चावल को धो लें और 15-20 मिनट के लिए पानी में भिगो दें। भिगोये हुए चावल में से पानी निकाल दे।
  • आप इसके बाद एक प्रेशर कुकर में धीमी आंच पर घी और तेल एक साथ गर्म करें।
  • फिर तेल में तेज पत्ता, दालचीनी, और लौंग डाले और 30 सेकंड के लिए भुने। प्याज डालें और उसे हल्के भूरे रंग का होने तक भूने, इसमें लगभग 2-मिनट का समय लगेगा।
  • फिर इसके बाद कटा हुआ टमाटर, हरी मटर, फ्रेंच बीन्स और गाजर डालें। इसके बाद उन्हें लगभग दो मिनट के लिए भूने।
  • उसके बाद भिगोये हुए चावल, गरम मसाला पाउडर , हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालें। इसके बाद उन्हें लगभग दो मिनट के लिए भूने।
  • अब इसके बाद 1 कप पानी डालें और अच्छी तरह मिलाएँ।
  • इसके बाद आप ढक्कन बंद करे और मध्यम आंच पर 2 सीटी होने तक पकने दें। 1-सीटी बजने के बाद आंच को कम करें और एक और सीटी बजने तक पकने दें। गैस बंद कर दें।
  • उसके बाद कुकर को प्रेसर ख़त्म होने तक ठंडा होने दें। ढक्कन खोलें और धीरे से एक कांटे के साथ चावल को फुलाइये हरे धनिये को डाल दें और उसके बाद सर्व करें।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : Recipe : फूलगोभी और ओट्स टिक्की बनाने का तरीका जानिए

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

दोबारा पिता बनेंगे MS Dhoni, वाइफ साक्षी धोनी ने मैच के दौरान अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा, लिखी ये बात -Indianews
Mahadev Betting App Case: Sahil Khan ने गिरफ्तारी से बचने के लिए 4 दिनों में 1800 किलोमीटर की थी यात्रा -Indianews
Supreme Court: झारखंड के पूर्व CM सोरेन को मिल सकती है राहत! अंतरिम जमानत याचिका पर SC ने ED को भेजा नोटिस-Indianews
Richa Chadha ने Heeramandi स्क्रीनिंग से रेखा संग वायरल पल को किया याद, बेबी बंप पर किस वाले किस्से का किया खुलासा -Indianews
Pune: मैनेजर ने सैलरी बढ़ाने से किया इनकार तो युवक कर्मचारी ने उठाया ये कदम, जानकर हो जाएंगे हैरान-Indianews
Karnataka: बेटे प्रज्वल रेवन्ना के विवाद पर कर्नाटक के विधायक का बयान, कहा वीडियो 4-5 साल पुराना- indianews
Sino-Tibet Conflict: चीन-तिब्बत संघर्ष पर पेंपा त्सेरिंग का बयान, कहा- ये समाधान पारस्परिक रूप से लाभकारी होगा-Indianews
ADVERTISEMENT