India News (इंडिया न्यूज), Bobby Deol: बाबी देओल की सीरीज आश्रम का टीजर लॉन्च हो गया है। बॉबी का जन्म 27 जनवरी 1969 को मुंबई में हुआ। बॉबी, धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे हैं। बॉबी देओल का करियर ‘बरसात’ से शुरू हुआ था। बरसात से डेब्यू करने वाले बॉबी देओल ने शोल्जर, दिल्लगी, बादल, बिच्छू, क्रांति जैसी कई फिल्मों में काम किया है। ओटीटी की दुनिया में भी वह ‘आश्रम’ जैसी वेब सीरीज के जरिए लोगों के दिलों पर राज कर चुके हैं।
कुछ सालों तक सब ठीक चला पर अचानक से वह कहीं गायब हो गए। 2023 के आखिर में बॉबी ने अचानक ‘एनिमल’ के जरिए अपना जादू बिखेरा। एक छोटे से रोल ने वक्त का पहिया ऐसा घुमाया कि उनके किरदार के स्पिन-ऑफ की चर्चा होने लगी। जो हीरो बनकर गिरे, विलेन बनकर उभरे। फिल्मों के अलावा वह काफी चीजों को लेकर सुर्खियों में रहें हैं। एक समय में बाबी शराब पीने लगे थे और उनका करियर गिरता ही चला गया था जिसके बाद उन्होंने नाईट क्लब में डीजे बजाने का काम भी किया था।
Bobby Deol
बॉबी देओल ने कहा था कि आज तक मैंने कभी सेट पर लेटकर नहीं देखा, कभी कोई शूटिंग कैंसिल नहीं की लेकिन लोग मुझे अनप्रोफेशनल कहने लगे। मेरे बारे में कई तरह की अफवाहें फैलने लगीं। कोई भी फिल्ममेकर मुझे काम देने को तैयार नहीं था। सब कहते थे कि इसने बहुत पैसा कमा लिया है। इसे अब काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। दस सालों तक मुझे कोई काम नहीं मिला। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉबी देओल को शराब पीने की गंदी लत लग गयी थी। उन्होंने काम मांगने का प्रयास नहीं किया, जिसके बाद उनको साल 2016 में दिल्ली के नाइट क्लब में डीजे का काम शुरु कर दिया। बॉबी देओल के इस मुश्किल वक्त में सलमान खान मसीहा बनकर आए और इंडस्ट्री में उनकी वापसी करवाई। साल 2018 में सलमान खान ने बॉबी को फिल्म ‘रेस 3’ का ऑफर दिया। वहीं, बॉबी को इसी दिन का इंतजार था। ऐसे में उन्होंने इस फिल्म में काम किया। इससे उनकी किस्मत थोड़ी बदल गई।
धर्म परिवर्तन रोकने पर बनेगा कानून, जानें अभिभाषण में क्या बोले राज्यपाल?
बचपन में जब बॉबी के घर रिश्तेदार आते थे तो वे उसके गाल खींचते और प्यार करते हुए कहते: हीरो बनेगा। यह बात उसके दिमाग में बैठ गई। वह महज आठ साल के थे, जब उनके पिता ने उन्हें अपनी फिल्म में काम दिया। 1977 में धर्मेंद्र की फिल्म ‘धरम वीर’ आई। इसमें बॉबी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया। यह पहला मौका था, जब उन्होंने लोगों को अपना हुनर दिखाया था। इसके बाद बॉबी को कभी चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल नहीं दिया गया। इसकी सबसे बड़ी वजह उनके पिता का डर माना जाता है। उन्हें डर था कि कहीं बॉबी चाइल्ड एक्टर ही न बनकर रह जाए। जापान में एस्केपेड नाम की एक हॉलीवुड फिल्म है, इसका हीरो एक बच्चा है। धरम पाजी बॉबी के साथ इसे बनाना चाहते थे, लेकिन बॉबी के टाइपकास्ट होने के डर ने उन्हें यह फिल्म नहीं करने दी।
राजकुमार संतोषी उस समय सनी देओल के अच्छे दोस्त थे। उन्होंने उनके साथ ‘घायल’ फिल्म बनाई थी। संतोषी ने बॉबी को लॉन्च करने की जिम्मेदारी ली। बॉबी और ट्विंकल खन्ना को लेकर ‘बरसात’ फिल्म बनाई गई थी। इस फिल्म की देखरेख खुद सनी ने की थी। इसके लिए उन्होंने एक साल तक काम नहीं किया। फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई थी, लेकिन सनी अपने भाई के एंट्री सीन से खुश नहीं थे। वह डेब्यू फिल्म में बॉबी की धमाकेदार एंट्री चाहते थे। इसे यादगार बनाने के लिए टीम यूरोप पहुंची। पहला पड़ाव इटली था। यहां बॉबी को असली बाघ से लड़ना था। सनी के कहने पर बॉबी ने ऐसा किया। इसके बाद टीम यूके पहुंची, जहां बॉबी को घोड़े की सवारी करनी थी। बॉबी को घोड़े पर बैठाया गया। घोड़ा तेज रफ्तार से भाग रहा था। तभी अचानक उसकी टक्कर दूसरे घोड़े से हो गई। बॉबी जमीन पर गिर पड़े। उनके पैर की हड्डी टूट गई। कुछ दिन यूके में ही उनका इलाज चला, पैर में रॉड डालनी पड़ी। अच्छी बात यह रही कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी थी, सिर्फ डबिंग बाकी थी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.