Hindi News / Latest News / Cm Yogi Adityanath Saint Calls Tradition Mafia Cm Yogi Reminded Akhilesh Yadav Of Sanskaar Know Why Two Giants Clashed Now

'संत परंपरा को माफिया कहता है'… CM Yogi ने अखिलेश यादव को याद दिलाए 'संस्कार', जानें अब क्यों भिड़ गए दो दिग्गज

India News, (इंडिया न्यूज) CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में आगामी दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच जुबानी जंग संस्कार तक पहुंच गई है। सीएम योगी ने सपा अध्यक्ष पर उनके मूल्यों का जिक्र करते हुए जोरदार हमला बोला और कहा कि ये […]

BY: Akash Awasthi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News, (इंडिया न्यूज) CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में आगामी दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच जुबानी जंग संस्कार तक पहुंच गई है। सीएम योगी ने सपा अध्यक्ष पर उनके मूल्यों का जिक्र करते हुए जोरदार हमला बोला और कहा कि ये उनके ही संस्कार हैं जो भारत की संत परंपरा को माफिया कहते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को गाजियाबाद पहुंचे जहां उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ”जो लोग माफिया के सामने नाक रगड़ते हैं, जो लोग दंगाइयों के सामने घुटने टेकते हैं, वे आज भारत की पवित्र परंपरा को माफिया कहते हैं, ये उनके संस्कार हैं।’

गाजियाबाद में गरजे योगी

सीएम योगी ने कहा कि औरंगजेब की आत्मा अखिलेश यादव में घुस गई है जिससे एक बार फिर उनका हौसला बढ़ा है, यह उनका हिंदू विरोधी व्यवहार है. सीएम योगी ने कहा कि अगर सपा का सही चेहरा देखना हो तो जो भदरसा में समाजवादी पार्टी के नेता मोइद खान ने किया है वही उनका असली चेहरा है। कन्नौज में इनका एक नवाब सिंह यादव है उसने भी एक बेटी से ऐसा ही घिनौना काम किया था।

खूनी इश्क का काला सच! पति को मौत की नींद सुलाकर प्रेमी संग 6 दिन तक होटल के कमरे में क्यी कर रही थी मुस्कान?

CM Yogi Adityanath: ‘संत परंपरा को माफिया कहता है

Ind Vs Ban Test Match 2024: कौन हैं हसन महमूद? जिसने रोहित, गिल और विराट को किया आउट

सीएम योगी ने 2017 से पहले सपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि दस साल पहले सपा की सरकार में यूपी में अराजकता का माहौल हुआ करता था। महिलाएं असुरक्षित महसूस किया करती थी और गुंडा टैक्स लेने वालों के सामने सरकार के लोग नतमस्तक रहते थे।

अखिलेश का हुआ विरोध

दरअसल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में फर्जी एनकाउंटर को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा था कि मठाधीश और माफिया में ज्यादा अंतर नहीं होता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी यूपी में चुनाव हार गई है इसलिए मुख्यमंत्री गुस्से में घूम रहे हैं। उन्होंने प्रदेश को एनकाउंटर की राजधानी बनाकर रख दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि नकारात्मक दिल और दिमाग वाले लोग विकास नहीं, विनाश कर सकते हैं। जो लोग पत्थर दिल है उनसे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है। अखिलेश यादव के मठाधीश वाले बयान पर साधु संतों ने कड़ी आपत्ति जताई थी, जिसके बाद यूपी में कई जगह उनके बयान का विरोध भी किया गया था।

Bihar News: कटिहार में हुई युवक की बेरहमी से हत्या, पिता लगा रहे न्याय की गुहार

Tags:

Akhilesh YadavAkhilesh yadav newsBJPindianewslatest india newsNewsindiaSamajwadi Partytoday india newsUP Newsup news in hindiUP PoliticsYogi Adityanathइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue