संबंधित खबरें
तीन तलाक पर रोक के बाद भी सुरक्षित नहीं मुस्लिम महिलाएं, इन तरीकों से भी मर्द कर देते हैं बेसहारा
वो एकलौती तवायफ जिसके प्यार में मशरूफ इन दो कट्टर 'ब्राह्मणों' ने कर डाला था इस्लाम तक को कबूल, लेकिन फिर हाथों से निकल गया प्यार क्यों?
सूनसान घर में अकेली महिला, लेने लगी सेल्फी, तभी तस्वीर में दिखा ऐसा भयानक नजारा, कांप उठी रूह
कही आप भी तो नहीं कर रहे 'संगम’ की जगह ‘यमुना स्नान’ करने की भूल? अधूरी रह जाएगी महाकुंभ यात्रा जो नहीं लगाई इन घाटों पर डुबकी!
21 दिनों तक जिसने कर लिया इस पौधे का सेवन…नपुंसकता को जड़ से कर देगा खत्म, इतने दिनों में मिल जाएगी बाप बनने की ख़ुशी!
'छोटी से गाड़ी में आए थे, शीश महल में रहते हैं', राहुल का गांधी का रौद्र रूप, केजरीवाल से लिया 10 सालों का बदला
India News (इंडिया न्यूज), Cold Play Concert In The Sky: ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले का जादू सिर्फ स्टेडियम तक सीमित नहीं रहा, बल्कि 40 हजार फुट की ऊंचाई पर भी देखने को मिला। अहमदाबाद में आयोजित बैंड के अब तक के सबसे बड़े कंसर्ट के लिए यात्रियों का उत्साह इंडिगो फ्लाइट में भी दिखा। इंडिगो एयरलाइंस की पुणे-अहमदाबाद फ्लाइट में, जहां ज्यादातर यात्री कोल्डप्ले के कंसर्ट में जा रहे थे, कैप्टन प्रदीप कृष्णन ने माइक पर बातचीत की। उन्होंने मज़ाक में पूछा, “आप में से कितने लोग कंसर्ट में जा रहे हैं? और कितनों के पास दो अतिरिक्त टिकट हैं?” यह सुनते ही यात्री खुशी से झूम उठे।
इसके बाद यात्रियों ने अपने फोन की फ्लैशलाइट ऑन कर केबिन को मंद रोशनी से भर दिया। कोल्डप्ले के प्रसिद्ध गीत ‘स्काई फुल ऑफ स्टार्स’ के एहसास को यात्रियों ने फ्लाइट में फिर से जीवंत कर दिया। यह पल किसी प्री-कंसर्ट उत्सव जैसा था, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया।
रविवार शाम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले के सिंगर क्रिस मार्टिन ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता। इस शो को गणतंत्र दिवस के खास मौके पर आयोजित किया गया था, जहां क्रिस मार्टिन ने ‘वंदे मातरम’ और एआर रहमान का मशहूर गाना ‘मां तुझे सलाम’ गाकर भारतीय प्रशंसकों को चौंका दिया। इस खास परफॉर्मेंस को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया गया, और सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
क्रिस मार्टिन ने शो के दौरान भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की। उन्होंने बुमराह को दुनिया का सबसे बेहतरीन गेंदबाज बताते हुए उनके लिए एक गाना गाया। दिलचस्प बात यह रही कि बुमराह खुद इस शो में मौजूद थे और सिंगर के शब्दों ने पूरे स्टेडियम का माहौल और भी खास बना दिया। क्रिस मार्टिन ने गाने के दौरान कहा, “जसप्रीत, मेरे प्यारे भाई। क्रिकेट की दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज।”
शो के दौरान क्रिस मार्टिन ने भारतीय दर्शकों का दिल छूने वाला संदेश दिया। उन्होंने मंच से हिंदी में “नमस्ते” कहकर सभी का अभिवादन किया और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। क्रिस ने कहा, “आप सभी यहां बहुत सुंदर लग रहे हैं। इस खास दिन पर भारतीय झंडे को लहराते हुए देखना वाकई अद्भुत है। ट्रैफिक, होटलों और टिकट की लाइनों जैसी मुश्किलों के बावजूद यहां आने के लिए धन्यवाद। भारत में हमें इस तरह गाने का मौका देने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते हैं।”
क्रिस मार्टिन की परफॉर्मेंस और उनका भारतीय संस्कृति को सम्मान देने वाला अंदाज हर किसी को खूब भाया। ‘वंदे मातरम’ और ‘मां तुझे सलाम’ गाते हुए उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.