Hindi News / Latest News / Due To A Storm In The Sea A Ship Bounces Like A Matchbox This Video Is Going Viral On Social Media

समुंदर में तूफान आने से माचिस के डिब्बे की तरह उछला जहाज, फिर हुआ कुछ ऐसा जिसे देखकर हैरत में पड़ जाएंगे आप

Storm In Ocean Ship Survive Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर द्वारा एक वीडियो पोस्ट किया गया है। जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि एक समुद्री जहाज पानी में उतरा है और लहरें इतनी जोरदार है कि जहाज को कंट्रोल कर पाना भी मुश्किल हो गया है।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Storm In Ocean Ship Survive Viral Video: किसी बीच पर रोमांटिक डिनर करने पर आपको समुद्र खूबसूरत ही नजर आएगा, मगर जब आप किसी जहाज में हों और समुद्र में उतरें, तब आपको पता चलेगा कि समुद्र की ताकत कितनी होती है। समुद्र बेहद अशांत होता है, गरजना करता है तो इंसान डर जाता है, उसके विकराल रूप को देखकर किसी की भी रूह कांप जाती है। मगर ऐसे बहुत कम मौके होते हैं जब समुद्र का ये विकराल रूप देखने को मिलता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें समुद्र का ऐसा ही अशांत रूप दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद सबकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी।

महासागर का विकराल रूप देखकर लग जायेगा डर

दरअसल मामला ये है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर द्वारा एक वीडियो पोस्ट किया गया है। जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि एक समुद्री जहाज पानी में उतरा है और लहरें इतनी जोरदार है कि जहाज को कंट्रोल कर पाना भी मुश्किल हो गया है। हम सभी को लगता है कि नेवी में काम करने वाले लोगों की जिंदगी बेहद रोमांचक होती होगी, पानी में रहने का मजा अलग होता होगा, मगर जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो आपको इसकी सच्चाई का पता चलेगा।

साक्षात् पितरों का होता है वास, छीन लेता है घर की सुख-समृद्धि, घर के सामने सबसे अशुभ माना जाता है इस पेड़ की छाया तक का पड़ जाना भी

Storm In Ocean Ship Survive Viral Video ( वायरल वीडियो )

वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि, एक जहाज में कई कंटेनर रखे हुए हैं। इस जहाज को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये मर्चेंट नेवी का जहाज है। समुद्र में तूफान आया है, जिसकी वजह से लहरें इतनी ऊपर उठ रही हैं कि जहाज के ऊपर चली जा रही हैं। पानी भी जहाज के अंदर आ जा रहा है। बड़ी मुश्किल से जहाज को कंट्रोल किया जा रहा है। 

पाकिस्तान के इस ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म को लेकर भारत में मचा बवाल, MNS नेता ने दे डाली ये बड़ी धमकी

वीडियो को मिल चुके हैं 30 लाख व्यूज 

इस वीडियो को अब तक 30 लाख लोगों ने देखा है। इसपर कई यूजर्स ने कमेंट्स करके अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा है कि, हजारों साल पहले जब तकनीक बेहतर नहीं थी, तब जहाज कैसे समुद्रों में तैरते होंगे और बच जाते होंगे? एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ये नजारा बेहद भयानक है। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा, वो ऐसे एक जहाज में जा चुका है, इस तरह के सिचुएशन में आपको किसी चीज को पकड़े रहना होता है और जहाज के अंदर ही रहना पड़ता है। 

भारत को अमेरिका से मिलने वाला है ये खतरनाक ड्रोन, जिससे मिनटों में तबाह हो जाएगा पाकिस्तान?

Tags:

Ajab Gajab NewsAmazing NewsBizarre NewsIndia newsomg newsShocking NewsStrange newstrending Newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue