India News (इंडिया न्यूज), Farah Naaz Facts: बॉलीवुड की दुनिया में कई सितारे ऐसे रहे हैं जो लंबे समय तक इंडस्ट्री में काम करने के बावजूद चर्चाओं से दूर ही रहे। ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं फराह नाज, जो 80 और 90 के दशक में एक्टिव रहीं लेकिन उन्हें वह सफलता नहीं मिली जिसकी वे हकदार थीं। फराह, मशहूर अदाकारा तब्बू की बड़ी बहन हैं और उन्होंने ‘नसीब अपना-अपना’, ‘यतीम’, ‘ईमानदार’, ‘घर-घर की कहानी’ और ‘इसी का नाम जिंदगी’ जैसी फिल्मों में काम किया था।
फराह नाज की निजी जिंदगी भी कम दिलचस्प नहीं रही। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने दो शादियां की थीं। पहली शादी उन्होंने दिवंगत दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह से की थी। हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया और छह साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया। इस शादी से फराह और विंदू के बेटे फतेह रंधावा का जन्म हुआ। पहली शादी टूटने के बाद फराह ने 2003 में अभिनेता सुमित सहगल से शादी की। यह रिश्ता अब भी बरकरार है।
Farah Naaz Facts
‘हम लोग तो…’, जया किशोरी से शादी पर फिर बोले धीरेन्द्र शास्त्री? एक ही बार में मिटा दी सारी कंफ्यूजन
फराह नाज का नाम उनके दोस्त और अभिनेता आदित्य पंचोली के साथ भी जुड़ा। कहा जाता है कि वह आदित्य के परिवार के करीब थीं। सालों तक इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद वह 2019 में सूरज पंचोली की फिल्म ‘सेटेलाइट शंकर’ की स्क्रीनिंग के दौरान नजर आई थीं, जहां उन्हें पहचानना तक मुश्किल हो गया था। फराह के बारे में यह भी कहा जाता है कि उन्होंने फिल्म निर्माता यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा से बहस कर ली थी। फराह ने यश चोपड़ा की फिल्म ‘फासले’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन उनकी करियर ग्राफ उम्मीद के मुताबिक नहीं बढ़ सका।
Love marriage के बाद परेशान था प्रेमी जोड़ा,खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, यहां जानें वजह