Hindi News / Latest News / Govinda Wife Sunita On Affair Dont Trust A Chameleon Man Wife Exposed Govinda Why Did Sunita Tarnish Her Husbands Reputation

'भरोसा मत करो मर्द गिरगिट…', पत्नी ने खोली गोविंदा की पोल, सुनीता ने क्यों लगाया पति के दामन पर दाग

Govinda Wife Sunita On Affair: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपनी बेबाक राय और साफगोई के लिए जानी जाती हैं।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज),  Govinda Wife Sunita On Affair: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपनी बेबाक राय और साफगोई के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में अपनी इनसिक्योरिटी जाहिर की है और बताया कि गोविंदा के पास अब काम न होने की वजह से उन्हें डर सताने लगा है। सुनीता का कहना है कि जब पुरुष व्यस्त रहते हैं तो उनके पास अफेयर के लिए समय नहीं होता है, लेकिन बेरोजगारी में हालात बदल सकते हैं। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि अब वो अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हैं और एक नई शुरुआत करने का इरादा रखती हैं।

अब खुद के लिए कुछ करना चाहती हैं सुनीता

सुनीता ने बताया कि साल 1986 में उन्हें फिल्म तन बदन में काम करने का मौका मिला था, जिसमें गोविंदा भी थे। लेकिन उन्होंने शादी और परिवार को प्राथमिकता दी और करियर के बारे में कभी नहीं सोचा। उनका मानना था कि शादी के बाद एक अच्छी गृहिणी बनना ही उनका उद्देश्य है। हालांकि, अब उनकी सोच बदल गई है। उन्होंने कहा, “कोई भी 50 की उम्र में करियर शुरू कर सकता है, तो मैं क्यों नहीं?”

'भरोसा मत करो मर्द गिरगिट…', पत्नी ने खोली गोविंदा की पोल, सुनीता ने क्यों लगाया पति के दामन पर दाग

Govinda Wife Sunita On Affair

‘उन दोनों के बीच अफेयर…’ मोहम्मद सिराज के प्यार में दीवानी हुई ये हसीना? मां ने ही खोल दी रिश्ते की सच्चाई!

क्यों अकेलापन महसूस कर रहीं सुनीता?

सुनीता ने यह भी खुलासा किया कि वह हमेशा से गोविंदा का काम मैनेज करती थीं, लेकिन अब जब वह दो साल से काम नहीं कर रहे, तो उन्होंने खुद के लिए कुछ करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, “मुझे अब बिजी रहना है ताकि मैं अकेलापन महसूस न करूं। मैं किसी कॉमेडी शो को जज करने की सोच रही हूं, क्योंकि मेरी शक्ल भी अच्छी है। मेरी बेटी टीना एक पॉडकास्ट कर रही हैं, और हम कई और नए आइडियाज पर काम कर रहे हैं।”

‘मर्द गिरगिट होते हैं ज्यादा भरोसा मत करो’-सुनीता

सुनीता ने पुरुषों की फितरत पर भी खुलकर बात की और कहा कि महिलाओं को अपने पतियों पर पूरी तरह निर्भर नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा, “आदमियों पर ज्यादा भरोसा मत करो, ये गिरगिट होते हैं। बच्चे भी बड़े होने के बाद अपनी जिंदगी में व्यस्त हो जाते हैं, इसलिए हर महिला को खुद के लिए भी समय निकालना चाहिए।”

’60 के बाद लोग सठिया जाते हैं’-सुनीता

उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में स्टार्स की जिंदगी पर भी टिप्पणी की और कहा कि जब तक कोई अभिनेता लगातार काम कर रहा होता है, तब तक उसे इन चीजों की फुर्सत नहीं होती। लेकिन जब काम बंद हो जाता है, तो नई चिंताएं जन्म लेती हैं। उन्होंने कहा, “60 के बाद लोग सठिया जाते हैं, इसलिए मुझे भी डर है कि कहीं गोविंदा का कोई अफेयर न हो जाए।”

नए करियर की ओर कदम बढ़ाने को तैयार सुनीता

सुनीता आहूजा अब खुद को एक नई भूमिका में देखने के लिए तैयार हैं। वह चाहती हैं कि हर महिला अपने लिए समय निकाले और केवल पति और बच्चों के लिए ही न जिए। उन्होंने अपने लिए नए करियर ऑप्शन तलाशने शुरू कर दिए हैं और अपने विचारों पर काम कर रही हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि वह किस दिशा में कदम बढ़ाती हैं और क्या नया करने जा रही हैं।

BCCI के सामने झुके विराट कोहली, वर्षों बाद दिल्ली के लिए खेलेंगे रणजी ट्रॉफी का मैच, सामने होगी ये खतरनाक टीम

Tags:

Govinda Wife Sunita On Affair

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT