Hindi News / Latest News / In Front Of The Bride The Son In Law Called His Mother In Law As Beautiful As The Moon Then Something Happened That The Video Went Viral

दुल्हन के सामने दामाद ने सास को बताया 'चांद सा हसीन', फिर हुआ कुछ ऐसा कि वायरल हो गया Video

Wedding Viral Video: इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दामाद अपनी सासू मां के लिए गाना गाता हुआ नजर आ रहा है।

BY: Pankaj Namdev • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Wedding Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन शादी के वीडियो वायरल होते है कोई अपनी होने वाली दुल्हन के गाना गाता है तो कोई दुल्हन अपनी एंट्री पर नाचती हुई नजर आती है । इन्हीं शादी के वीडियो में कई बेहद फनी होते कई बेहद इमोशनल कर देने वाले होते है। इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दामाद अपनी सासू मां के लिए गाना गाता हुआ नजर आ रहा है। वायरल हो रहे है इस वीडियो में आप देखेंगे कि शादी के बाद दुल्हन और दूल्हा बैठे हुए हैं। दोनों के ठीक पीछे दुल्हन की मां भी बैठकर कुछ काम कर रही है।

मोहम्मद रफी के गाने से सास को किया इम्प्रेस

वीडियो में आगे आप देख सकते हैं कि लोगों के कहने पर दूल्हा स्वर्गीय दिग्गज सिंगर मोहम्मद रफी का गाना गाता है। पीछे से जहां ताली बजाने की आवाज आती है वहीं दूल्हा गाता है- ‘मैंने पूछा चांद से की देखा है कहीं..मेरी सास सा हसीं..चांद ने कहा..’ दुल्हन की मां गाने में ‘सास’ शब्द सुनकर चौंक जाती हैं। पहले तो वो ब्लश करने लगती हैं फिर मुस्कुराने लगती हैं। वहीं, आसपास बैठे लोग भी जोर-जोर से तालियां बजाते और हूटिंग करने लगते हैं। वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। साथ ही सास की खुशी भी देखने लायक रहती है। उनका रिएक्शन खासकर लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

खूनी इश्क का काला सच! पति को मौत की नींद सुलाकर प्रेमी संग 6 दिन तक होटल के कमरे में क्यी कर रही थी मुस्कान?

Wedding Viral Video:

आखिर क्यों 100 साल से इस गांव का एक भी व्यक्ति नहीं करता श्राद्ध पूजा? पितृ पक्ष में ब्राह्मण का प्रवेश तक है वर्जित!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shivam Grover (@shivamgroverofficial)

सास की खुशी का ठिकाना नही रहा

दुल्हन की मां गाने में ‘सास’ शब्द सुनकर हैरान रह जाती हैं। पहले तो वो थोड़ा शर्माती हैं फिर मुस्कुराने लगती हैं। वहीं, आसपास बैठे लोग भी जोर-जोर से तालियां बजाते और हूटिंग करने लगते हैं। वहां मौजूद सभी लोग जमकर हंसने लगते हैं। वही सास की खुशी भी देखने लायक बनती है। सास का रिएक्शन लोगों को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाए दे रहे हैं।

लेटेस्ट खबरें भारत के दोस्त पर रात के अंधेरे में बरसाई गई ‘मौत’, फिर रूस ने ऐसे छीन ली दुश्मन की रोशनी

Tags:

indianewslatest india newsNewsindiatoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue