India News (इंडिया न्यूज), Indian Boy In Hunted Hotel Japan: कभी न कभी आपने ये जरूर देखा होगा की कोई बिल्डिंग, घर या होटल सालों से बंद पड़ा हुआ है। उसके बारे में आसपास के लोगों से यदि पूछो तो यही बात पता चलती है कि वह भूतिया जगह है। लोग भूतों के बारे में जितना जानने के इच्छुक होते हैं उतना ही उन्हें इन सब चीजों से डर भी लगता है। बंद पड़ी इमारतों में किसी को जाने से भी डर लगता है। तो वहीं एक लड़के ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है।
![]()
Indian Boy In Hunted Hotel Japan: जापान में सालों से बंद पड़े भूतिया होटल
View this post on Instagram
दरअसल, जापान के टोक्यो शहर में स्थित एक पुराना होटल, जो पिछले 20 सालों से बंद पड़ा था, अब एक भुतहे स्थल के रूप में पहचान बना चुका है। इस होटल का नाम हाचिजो ओरियंटल रिजॉर्ट है। कुछ समय पहले इंस्टाग्राम यूजर निखिल त्रिपाठी (@nikhil__kun) अपने दोस्तों के साथ सालों से बंद पड़े इस होटल को एक्सप्लोर करने पहुंचे। उनके द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा कर रखा हुआ है और इसे 60 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
MP News: उज्जैन के महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं से ठगी का मामला आया सामने! कड़ी कार्रवाई शुरू
View this post on Instagram
निखिल और उनके दोस्तों ने होटल के अंदर जाने पर वहां का खस्ता हाल देखा। होटल के अंदर बहुत सारी पुरानी चीजें पड़ी थीं, जिनमें पुराने टीवी, फ्रिज और कार शामिल थीं। इन चीजों के बीच कुछ बहुत पुरानी और अजीब सी वस्तुएं भी थीं, जो देखकर निखिल के होश उड़ गए। वीडियो में एक खौफनाक घंटी की आवाज भी सुनाई दी, जिससे कुछ लोग इस होटल को भुतहा मानने लगे। एक यूजर ने टिप्पणी की कि यह स्थान हॉरर फिल्मों के शूट के लिए एकदम परफेक्ट लोकेशन हो सकती है।
निखिल का यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है। कई लोग इस होटल के रहस्यों के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं, और कुछ ने मजाकिया अंदाज में यह कहा कि अगर निखिल गायब हो गए, तो इसका कारण सबको समझ में आ जाएगा। इस वीडियो ने एक बार फिर से रहस्यमय और भुतहे स्थानों के प्रति लोगों की जिज्ञासा को जिंदा कर दिया है।
बांग्लादेश को याद आ गई औकात? थाली से गायब हुई ये चीज तो हाथ फैलाने लगे हिन्दुओं के हत्यारे
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.