Hindi News / Latest News / Kapil Sharma Threat If In 8 Hours Kapil Sharma Remo Dsouzo Rajpal Yadav Sugandha Got Death Threats From Pakistan

'अगर 8 घंटे में…' कपिल शर्मा-रेमो डिसूजो समेत इन स्टार्स को पाकिस्तान से मिली उड़ाने की धमकी

Kapil Sharma Threat: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा और राजपाल यादव को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। कथित तौर पर यह ईमेल पाकिस्तान से भेजा गया है।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज), Kapil Sharma Threat: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा और राजपाल यादव को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। कथित तौर पर यह ईमेल पाकिस्तान से भेजा गया है। इन दोनों सितारों के अलावा सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा को भी धमकी भरा ईमेल मिला है। पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर ली है। इन सितारों को ईमेल भेजने वाले ने धमकी दी है कि अगर आठ घंटे के अंदर इन सितारों की तरफ से कोई जवाब नहीं आया तो कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि धमकी भरा ईमेल पाकिस्तान से भेजा गया है।

सितारों के परिवार को बनाया गया निशाना

ईमेल में सिर्फ इन सितारों को ही नहीं बल्कि उनके करीबियों और रिश्तेदारों को भी निशाना बनाया गया है। मामले में मुंबई के अंबोली पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने धारा 351 (3) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि ईमेल का आईपी एड्रेस पाकिस्तान का है। फिलहाल इस संबंध में इन सितारों या उनके परिवारों की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

हर साल 33 घंटे तक घटती नजर आएगी इंसानो की नींद…नेचर कम्युनिकेशंस की इस ताजा रिपोर्ट किया हर आदमी को सन्न, जानें वजह?

Kapil Sharma Threat

IIT वाले बाबा ने कलियुग के अंत पर किया चौंकाने वाला खुलासा, जिस बात से कांप रहे Trump…आने वाली है वही तबाही

क्या है ईमेल?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमकी भरा यह ईमेल विष्णु नाम के शख्स ने भेजा है। इसमें लिखा है, ‘हम यह सब पब्लिसिटी स्टंट के तौर पर नहीं कर रहे हैं। हमें आपकी सभी गतिविधियों की जानकारी है। हम अगले 8 घंटों के भीतर आपसे तत्काल जवाब की उम्मीद करते हैं। अगर हमें कोई जवाब नहीं मिलता है, तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं- विष्णु’। पुलिस आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी जानकारी के आधार पर इसकी जांच कर रही है।

सफेद बाल…आंखों से बरसते अंगारे, अक्षय खन्ना ने औरंगजेब को फिर किया जिंदा, रणवीर सिंह को भूल गए लोग

Tags:

Kapil Sharma
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue