संबंधित खबरें
मिल गया जयपुर गैस टैंकर हादसे का हैवान? जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस रह गई हैरान
भारत बनाने जा रहा ऐसा हथियार, धूल फांकता नजर आएगा चीन-पाकिस्तान, PM Modi के इस मास्टर स्ट्रोक से थर-थर कांपने लगे Yunus
इस आसान तरीके से बनाएं रोटियां, एक बार जान ली ये ट्रिक तो घर का एक-एक सदस्य करेगा तारीफ
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
‘जर्सी नंबर 99 की कमी खलेगी…’, अश्विन के सन्यास से चौंक गए PM Modi, कह दी ये बड़ी बात, क्रिकेट प्रशसंक भी रह गए हैरान
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
India News(इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi And Barber Video : राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर सैलून का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राहुल गांधी और नाई के बीच बात हो रही है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि ‘कुछ नहीं बचता है!’ अब इस वीडियो को यूजर वायरल कर रहे हैं। वीडियो दिल्ली का बताया जा रहा है। जहां लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी नाई अजीत की दुकान में शैविंग करवाने पहुंचे थे। इस बीच दोनों में बातचीत भी हुई। नाई अजीत ने राहुल को बताया कि कैसे वह दिन भर काम करते हैं ताकि दिन के अंत में कोई पैसा बचे।
राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “कुछ नहीं बचा! अजीत भाई के ये चार शब्द और उनके आंसू आज भारत के हर मेहनतकश गरीब और मध्यम वर्ग के व्यक्ति की कहानी बयां करते हैं। नाई से लेकर मोची, कुम्हार से लेकर बढ़ई तक – घटती आमदनी और बढ़ती महंगाई ने अपने हाथों से काम करने वालों से उनकी खुद की दुकान, घर और यहां तक कि आत्मसम्मान के सपने भी छीन लिए हैं।”
इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि, “आज आधुनिक समाधानों और नई योजनाओं की जरूरत है, जिससे सैलरी बढ़े और बचत घरों में वापस आए और, ऐसा समाज जहां प्रतिभा को उसका हक मिले और मेहनत कदम आपको सफलता की सीढ़ी पर ले जाए।”
“कुछ नहीं बचता है!”
अजीत भाई के ये चार शब्द और उनके आसूं आज भारत के हर मेहनतकश गरीब और मध्यमवर्गीय की कहानी बयां कर रहे हैं।
नाई से लेकर मोची, कुम्हार से लेकर बढ़ई – घटती आमदनी और बढ़ती महंगाई ने हाथ से काम करने वालों से अपनी दुकान, अपना मकान और स्वाभिमान तक के अरमान छीन लिए… pic.twitter.com/1gYGdui2ll
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 25, 2024
याद दिला दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने रायबरेली में भी एक नाई की दुकान पर जाकर बाल कटवाए थे। दुकान पर पहुंचकर उन्हें नाई से उसके काम करने के घंटों और उसने यह हुनर कहां से सीखा है, के बारे में पूछते हुए सुना जा सकता है। पिछले कुछ समय से राहुल गांधी आम लोगों के बीच में जाकर उनसे मिल रहे हैं और उनको कौन परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस बारे में जानकारी ले रहे हैं। इससे पहले राहुल कुलियों, मोचियों और नाइयों के साथ इस तरह की कई बातचीत कर चुके हैं, जिसको सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है। राहुल गांधी के इस वीडियो के कुछ तस्वीरें कांग्रेस पार्टी ने भी अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.