Hindi News / Latest News / Rahul Gandhi Went To A Small Salon In Delhi To Get His Beard Trimmed Posted A Video On X

'कुछ नहीं बचता', छोटे से सैलून में दाढ़ी बनवाने पहुंचे Rahul Gandhi, नाई का दुख सुनकर हुए इमोशनल, देखें वीडियो

राहुल गांधी के इस वीडियो के कुछ तस्वीरें कांग्रेस पार्टी ने भी अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi And Barber Video : राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर सैलून का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राहुल गांधी और नाई के बीच बात हो रही है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि ‘कुछ नहीं बचता है!’ अब इस वीडियो को यूजर वायरल कर रहे हैं। वीडियो दिल्ली का बताया जा रहा है। जहां लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी नाई अजीत की दुकान में शैविंग करवाने पहुंचे थे। इस बीच दोनों में बातचीत भी हुई। नाई अजीत ने राहुल को बताया कि कैसे वह दिन भर काम करते हैं ताकि दिन के अंत में कोई पैसा बचे।

राहुल गांधी और नाई अजीत का वीडियो

राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “कुछ नहीं बचा! अजीत भाई के ये चार शब्द और उनके आंसू आज भारत के हर मेहनतकश गरीब और मध्यम वर्ग के व्यक्ति की कहानी बयां करते हैं। नाई से लेकर मोची, कुम्हार से लेकर बढ़ई तक – घटती आमदनी और बढ़ती महंगाई ने अपने हाथों से काम करने वालों से उनकी खुद की दुकान, घर और यहां तक ​​कि आत्मसम्मान के सपने भी छीन लिए हैं।”

होली: सत्य की विजय का पर्व या भोग-विलास का उत्सव?

Rahul Gandhi And Barber Video : राहुल गांधी और नाई का वीडियो

इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि, “आज आधुनिक समाधानों और नई योजनाओं की जरूरत है, जिससे सैलरी बढ़े और बचत घरों में वापस आए और, ऐसा समाज जहां प्रतिभा को उसका हक मिले और मेहनत कदम आपको सफलता की सीढ़ी पर ले जाए।”

रायबरेली में भी नाई की दुकान पर कटवाए थे बाल

याद दिला दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने रायबरेली में भी एक नाई की दुकान पर जाकर बाल कटवाए थे। दुकान पर पहुंचकर उन्हें नाई से उसके काम करने के घंटों और उसने यह हुनर ​​कहां से सीखा है, के बारे में पूछते हुए सुना जा सकता है। पिछले कुछ समय से राहुल गांधी आम लोगों के बीच में जाकर उनसे मिल रहे हैं और उनको कौन परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस बारे में जानकारी ले रहे हैं। इससे पहले राहुल कुलियों, मोचियों और नाइयों के साथ इस तरह की कई बातचीत कर चुके हैं, जिसको सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है। राहुल गांधी के इस वीडियो के कुछ तस्वीरें कांग्रेस पार्टी ने भी अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है।

Weather Update: दिवाली के बाद राजधानी में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, देश के इन राज्यों में हो रही भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Tags:

CongressCongress leader Rahul GandhiIndia newsindianewslatest india newsRahul Gandhiviral Videoइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue