India News (इंडिया न्यूज), Sanya Malhotra Movie Mrs: फिल्म ‘मिसेज’ में सान्या मल्होत्रा एक नई दुल्हन का किरदार निभा रही हैं, जो एक पितृसत्तात्मक परिवार में यातनाएं झेलती है। तो वहीं, कंवलजीत सिंह एक ऐसे कठोर और बद्तमीज ससुर का किरदार निभा रहे हैं, जिसके पास दिल नाम की कोई चीज नहीं है। अब कंवलजीत सिंह ने इस फिल्म का एक सीन रीक्रिएट किया है जो काफी मजेदार है। इंटरनेट पर कंवलजीत सिंह को ‘खड़ूस ससुरजी’ से लेकर ‘सर्टिफाइड पूकी’ तक कहा जा रहा है। ओटीटी पर हिट हुई इस फिल्म ‘मिसेज’ में कंवलजीत सिंह ने सान्या मल्होत्रा के किरदार ऋचा के निर्दयी ससुर का किरदार निभाया है। वैसे, इस समय वह अपने इसी अंदाज के लिए इंटरनेट के फेवरेट बन गए हैं। अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वह फिल्म में अपने किए का प्रायश्चित कर रहे हैं।
अपने नए वीडियो में कंवलजीत काफी खुश नजर आ रहे हैं और किचन में खाना परोसते नजर आ रहे हैं। बाहर डाइनिंग रूम में एक लड़की बैठी है, जिसे वह बेटा कह रहे हैं। आपको बता दें कि ‘मिसेज’ में भी उन्होंने अपनी बहू के लिए यही शब्द इस्तेमाल किया है।
Sanya Malhotra Movie Mrs
वह प्लेट रखकर कहता है, ‘बेटा, आज मैंने तुम्हारी मां की रेसिपी के हिसाब से खाना बनाया है’ और लड़की खाने बैठ जाती है। कंवलजीत चाहता है कि वह खाने की तारीफ करे और पूछे कि कैसा है, इस पर वह एक निवाला लेकर कहती है- नमक कम है। यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा इस फिल्म में पुरुषों को दिखाया गया है। हालांकि, इस वीडियो में लड़की की बातें सुनकर कंवलजीत का चेहरा पीला पड़ जाता है और वह किचन में चला जाता है।
अभिनेता के प्रशंसक उनके बदले अंदाज से काफी खुश नजर आ रहे हैं। एक ने कहा- पूरी महिला बिरादरी की तरफ से, अब पता चला? एक ने कहा- क्या शानदार रोल किया है, आपने रोल में इतनी जान डाल दी है कि महिलाओं ने आपको खूब गालियां दी हैं, आपने प्राण साहब के लेवल का रोल किया है, बधाई हो। एक ने कहा- सर, आप बचपन से ही मेरे फेवरेट हैं। दूसरे ने कहा- फिल्म में बहू के प्रति आपका व्यवहार बहुत खराब है। एक ने कहा- क्या बात है, गुस्सैल ससुर का हृदय परिवर्तन… कमाल है। कुल मिलाकर, फिल्म में उनके रोल की सभी ने तारीफ की है।
View this post on Instagram
‘मिसेज’ में मल्होत्रा ने ऋचा का किरदार निभाया है, जो एक महत्वाकांक्षी डांसर है, जिसकी शादी एक पितृसत्तात्मक परिवार में होती है, जहां उसे घर के काम करने पड़ते हैं, लेकिन अंत में वह अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों का विरोध करती है। आरती कदव द्वारा निर्देशित और हिट मलयालम फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन किचन’ पर आधारित यह फिल्म ZEE5 पर स्ट्रीम हो रही है।
इस दिन से शुरू होगा मलमास, थम जाएंगे शुभ कार्य! जानें इस साल कब बजेगी शहनाई!