India News (इंडिया न्यूज), Saurabh murder case: जिस मां ने सौरभ जन्म दिया, पाल पास क्र बड़ा किया… उसे सपने में भी नहीं सोचा होगा कि एक दिन उसके लाडले का शव उसके सामने पड़ा होगा। ऐसा शव. जिसका चेहरा तक उसको नसीब नहीं होगा। आखिर ऐसे भयानक मंजर की कल्पना कोई मां क्यों ही करेगी, लेकिन जब यह हकीकत ही बन जाए तो भला किसी मां पर क्या बीतेगी।
बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद जब टुकड़ों में शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। मां और बहन बार-बार चेहरा देखने की गुहार लगाती रहीं, लेकिन यह संभव नहीं हुआ। क्योंकि वो शव कई टुकड़ों में था। परिजन शव को सीधे सूरजकुंड श्मशान घाट ले गए, जहां परिजनों ने सौरभ को अंतिम विदाई दी।
Saurabh murder case
मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंद्रानगर में पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत के टुकड़े-टुकड़े कर शव को ड्रम में डालकर उसमें सीमेंट भर दिया था। पुलिस ने दोनों को 18 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया था।
सौरभ की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया। सुबह पोस्टमार्टम होना था, इसलिए काफी लोग मोर्चरी पहुंच गए थे। शव काफी खराब हालत में था। डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम किया और फिर उसे प्लास्टिक के कफन में पैक कर परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान हर आंख नम नजर आई। शव घर पहुंचा तो भीड़ उमड़ पड़ी। हर रिश्तेदार की आंखें सौरभ का चेहरा ढूंढ रही थीं। मां और बहन सौरभ के शव से लिपटकर बुरी तरह रोने लगीं। वे बस आखिरी बार सौरभ का चेहरा देखना चाहती थीं। शव खराब हालत में होने के कारण सभी ने चेहरा दिखाने से इनकार कर दिया। शव का सूरजकुंड पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
सौरभ 9 साल बाद आंगन में रखी गठरी में लिपटा हुआ घर लौटा है। उसकी मां सौरभ की लाश की छाती पर सिर पीट रही है
वह उस समय को कोस रही है जब सौरभ को #Muskan से प्यार हो गया था। उसने अपने बेटे के लिए सब कुछ बर्दाश्त किया। यहां तक कि हमेशा लड़ने वाली बहू को भी। उसी बहू ने #Saurabh को दो… pic.twitter.com/q5ksZUsp91
— सनातनी हिन्दू राकेश (मोदी का परिवार) (@Modified_Hindu9) March 19, 2025
हमारा मुस्कान से कोई लेना-देना नहीं है। मुस्कान ने हमारे बेटे को मारा है, हमारे दामाद को नहीं। मुस्कान के लिए हमें फांसी से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। यह मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी और मां कविता का बयान है। दोनों ने मुस्कान से रिश्ता खत्म कर लिया है और इसकी घोषणा भी कर दी है। प्रमोद और कविता ने कहा कि अब वे सौरभ को न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे और अपनी पोती पीहू पर मुस्कान का साया भी नहीं पड़ने देंगे।
मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने कहा कि सौरभ को न्याय मिलना चाहिए। मुस्कान और साहिल को फांसी होनी चाहिए। मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने कहा कि हमारा दामाद हीरा था। हमें सौरभ के लिए न्याय चाहिए।