Hindi News / Latest News / Sunita Ahuja Gave Tour Her House My God Govindas House Is A Brand Shop You Will Be Shocked To See The Expensive Things Kept Inside Sunita Ahujas Inside Video Surfaced

बाप रे! ब्रांड की दुकान है गोविंदा का घर, अंदर रखी एक्सपेंसिव चीजें देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन, सामने आया इनसाइड वीडियो

Sunita Ahuja Gave Tour Her House: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में अपने शानदार घर की झलक दिखाई है।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Sunita Ahuja Gave Tour Her House: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में अपने शानदार घर की झलक दिखाई है। यह वही घर है, जहां उनकी शादी हुई थी और उनके बच्चे बड़े हुए। यह घर उनकी भावनाओं से गहराई से जुड़ा हुआ है। उनके बच्चों, टीना और यशवर्धन ने इसे मॉडर्न स्टाइल में डिजाइन किया है, लेकिन इसमें भारतीय वास्तुशास्त्र का भी खास ख्याल रखा गया है। सुनीता के अनुसार, उनके बच्चों ने लंदन में पढ़ाई की है और वे ज्यादा मेसी घर चाहते थे क्योकि उनको हर चीज शोपीस जैसी सजी-संवरी अच्छी नहीं लगती।

घर के कोनों में सजी हैं खास मूर्तियां

सुनीता ने बताया कि उनके घर में कई खास मूर्तियां रखी गई हैं, जिनमें साईं बाबा, एंजल और सांता क्लॉज़ शामिल हैं। वे आध्यात्मिक चीजों में विश्वास रखती हैं और इसीलिए हर शाम अपने ‘एंजल टेबल’ पर एक वर्साचे कैंडल जलाती हैं। यही नहीं, कोलकाता और दार्जिलिंग में भी उनके घर हैं, जहां उन्होंने साईं बाबा की मूर्तियां रखी हुई हैं।

कोलेस्ट्रॉल जमा होने से पहले ही कर दें सफाई, ये 5 चीजें नसों को रखेंगी सुपर क्लीन, फिट रहेगा दिल!

Sunita Ahuja Gave Tour Her House

‘जानने वाली हर महिला के साथ बिताता है रात…’, इस एक्ट्रेस ने खोल दी पति की सारी करतूतें, सास पर भी लगाया भद्दा इल्जाम

इटली से आया फर्नीचर

घर के फर्नीचर को लेकर सुनीता ने बताया कि सारा फर्नीचर इटली से मंगवाया गया है। इस वजह से घर को पूरी तरह तैयार करने में लगभग सात महीने का वक्त लग गया। घर को आलीशान लुक देने के लिए उन्होंने एक खूबसूरत और बड़ा झूमर भी लगवाया है।

घर में बना डांस कॉर्नर

सुनीता ने अपने घर का डांस रूम भी दिखाया, जहां गोविंदा प्रैक्टिस करते थे। इसी जगह से जुड़ी एक घटना को याद करते हुए उन्होंने बताया कि एक बार गोविंदा ने गलती से अपने पैर में गोली मार ली थी। इस हादसे के बाद से उन्होंने उस डांस रूम में जाना बंद कर दिया है।

अलग-अलग रहते हैं गोविंदा और सुनीता

गोविंदा और सुनीता अब एक ही छत के नीचे नहीं रहते। सुनीता ने कहा कि उनके पास दो घर हैं—एक अपार्टमेंट और उसके सामने एक बंगला। सुनीता अपने बच्चों टीना और यशवर्धन के साथ फ्लैट में रहती हैं, जहां उनका एक निजी मंदिर भी है। वहीं, गोविंदा दूसरे घर में रहते हैं, जहां वे दोस्तों और करीबियों के साथ समय बिताते हैं। सुनीता ने कहा, “उन्हें बातचीत करना पसंद है, इसलिए वे हमेशा 10-12 लोगों को इकट्ठा कर लेते हैं और खूब बातें करते हैं। जबकि मैं, मेरा बेटा और बेटी ज्यादा बातचीत में समय नहीं लगाते, क्योंकि मुझे लगता है कि ज्यादा बात करने से एनर्जी वैस्ट होती है।”

जल्द खरीदेंगे बड़ा घर

सुनीता ने यह भी खुलासा किया कि वे अब एक बड़ा घर खरीदने की योजना बना रही हैं। उन्होंने कहा कि यशवर्धन के लिए एक नई जगह होनी चाहिए, जहां वह अपनी जिंदगी बसा सके। इसके अलावा, उन्हें भी एक नई और बड़ी जगह की जरूरत है। उनका इरादा इस साल या अगले साल तक नया घर लेने का है।

परिवार के लिए खास है यह घर

सुनीता ने बताया कि वे अपने परिवार को बुरी नजर से बचाने के लिए हर दिन बालकनी में दीये जलाती हैं। उनके लिए यह घर सिर्फ एक आलीशान संपत्ति नहीं, बल्कि यादों और भावनाओं से भरा स्थान है। इसी घर में उनकी शादी हुई, यहीं उनके बच्चे पैदा हुए और बड़े हुए। इसलिए यह घर उनके दिल के बेहद करीब है। गोविंदा और सुनीता का यह घर सिर्फ एक आलीशान बंगला ही नहीं, बल्कि आस्था, प्रेम और पारिवारिक यादों का संगम है। बच्चों द्वारा डिजाइन किए गए इस घर में आधुनिकता और भारतीय परंपरा का खूबसूरत मेल देखने को मिलता है।

गौतम अडानी ने छोटे बेटे जीत की शादी से पहले ‘मंगल सेवा’ का किया ऐलान, हर साल 500 दिव्यांग महिलाओं की दी जाएगी 10 लाख की वित्तीय सहायता

Tags:

Govinda Wife Sunita Ahuja
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue