Hindi News / Latest News / Tina Datta Tina Dutta Will Become A Surrogate Mother Without Getting Married Revealed The Biggest Plan Herself Said Husband Is Not Necessary For A Child

Tina Dutta बिना शादी किए बनेंगी मां, खुद खोला सबसे बड़ा प्लान, बोलीं- 'बच्चे के लिए पति जरूरी नहीं'

Tina Datta: टीवी शो उतरन से घर-घर में मशहूर हुई टीना दत्ता को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। वह अपनी जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीती हैं, यही कारण है कि वो शादी से बचती हैं।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Tina Datta: टीवी शो उतरन से घर-घर में मशहूर हुई टीना दत्ता को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। वह अपनी जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीती हैं, यही कारण है कि वो शादी से बचती हैं। हालांकि टीना मां बनना चाहती हैं और वो इसके लिए सरोगेसी का सहारा ले सकती हैं। उन्होंने भविष्य में सिंगल मदर बनने को लेकर अपने विचार सांझा किए हैं।

समय आएगा तो बनूंगी अच्छी मदर- टीना दत्ता

IANS के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्होंने विशेष रूप से सिंगल मदरहुड की योजना नहीं बनाई है, लेकिन वो गोद लेने या सरोगेसी के जरिए इस संभावना के लिए खुली हैं। टीना ने कहा- “हां, मुझे लगता है कि जब समय आएगा तो मैं एक अच्छी मां बनूंगी। हालांकि मैंने विशेष रूप से सिंगल मदर बनने की योजना नहीं बनाई है, लेकिन मैं इस विचार के लिए खुली हूं, चाहे गोद लेने या सरोगेसी के जरिए।” अभिनेत्री ने उन महिलाओं के लिए अपनी प्रशंसा भी साझा की जिन्होंने सिंगल मदरहुड को अपनाया है।

महाकुंभ में महिलाओं के नहाने का अभद्र वीडियो बनाकर बेचने वाले अपराधियों पर कड़े एक्शन लेने की हुई तैयारी, UP पुलिस ने ली मेटा की मदद

Tina Datta

करण जौहर NEXA IIFA अवार्ड्स को करेंगे होस्ट, बोले- ‘मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया है’

मैं एक बच्चे की भी देखभाल कर सकती हूं- टीना दत्ता

टीना का कहना है कि- मैं स्वतंत्र होने में दृढ़ता से विश्वास करती हूं , अगर मैं अपना और अपने परिवार का ख्याल रख सकती हूं, तो मैं एक बच्चे की भी देखभाल कर सकती हूं। उस जिम्मेदारी के लिए पति पर निर्भर रहना जरूरी नहीं है,”। उन्होंने आगे कहा- “समाज अधिक स्वीकार्य हो गया है, लेकिन क्योंकि हम शो बिजनेस में हैं, इसलिए हमारे निजी जीवन की अक्सर जांच की जाती है। लोग मानते हैं कि मनोरंजन उद्योग बदलाव ला रहा है, लेकिन इसके बाहर भी स्वीकार्यता मौजूद है। मेरे कई दोस्त हैं जिन्होंने बच्चों को गोद लिया है, लेकिन चूंकि वे लाइमलाइट में नहीं हैं, इसलिए वो सुर्खियां में नहीं आते हैं।

लड़कियों को दी खास सलाह

कुछ साल पहले टीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि- “मैं एग फ्रीजिंग के कंसेप्ट को लेकर ओपन हूं। मेरी एक बेस्ट फ्रेंड ने मुझे यह काम करने के लिए कहा है। मुझे लगता है कि जब लड़कियां 20 साल की होती हैं उन्हें तभी अपने एग्स फ्रीज करवा लेने चाहिए क्योंकि उस समय आपके एग्स सबसे ज्यादा फर्टाइल होते हैं। मुझे लगता है कि 35 साल की उम्र तक एग्स फ्रीज करने का सबसे अच्छा समय होता है। सभी लड़कियों को अपने एग्स फ्रीज कर लेने चाहिए।”

वो राजा जिसकी निकाल ली गईं आंखें, शरीर के कर दिए गए कई हजार टुकड़े, फिर भी नहीं कबूला इस्लाम, 120 युद्ध जीतकर औरंगजेब को चटाई थी धूल

Tags:

Tina Datta

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue