संबंधित खबरें
जेब में शक्तिवर्धक कैप्सूल, साथ में 20 साल छोटा आशिक, फिर पति के सीने पर बैठकर कर डाला ऐसा काम… शर्मशार हो गई इंसानियत
महाकुंभ में गुस्से से बौखलाए साधू बाबा, वकील साहब पर धड़ाधड़ बरसाए झापड़, हेलमेट उतारकर फेंका, वीडियो वायरल
चार युगों से धरती पर रहने वाला ये अघोरी आखिर किन 7 चिरंजीवियों की तलाश में जुटा है बरसों से, क्या है इनमे ऐसा राज जो खुलते ही…?
किसी काम पर जानें से पहले अगर रास्ते में दिख जाए अर्थी, तो किस बात कि ओर देती है इशारा, जानें पूरा सच!
भगवा वस्त्र, रुद्राक्ष पहनकर महाकुंभ में ममता कुलकर्णी ने ली संन्यास की दीक्षा, आज शाम होगा ये बड़ा काम
5 दिनों के अंदर सैफ अली खान के केस में होगा बड़ा खुलासा, फिंगरप्रिंट से मामले में आया नया ट्विस्ट
India News (इंडिया न्यूज), Virender Sehwag Divorce: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ओपनर वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत के रिश्ते में खटपट की खबरें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, जिससे उनके बीच दरार की अटकलें तेज हो गई हैं। आरती ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्राइवेट कर दिया है। हालाँकि, सहवाग और उनकी पत्नी की ओर से अब तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि शादी के 20 साल बाद यह कपल तलाक लेने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, यह फिलहाल सिर्फ कयास ही है। बताया जा रहा है कि सहवाग और आरती काफी समय से अलग रह रहे हैं और लंबे समय से उन्हें सार्वजनिक तौर पर एक साथ नहीं देखा गया है।
वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत की प्रेम कहानी बचपन में शुरू हुई थी। दोनों की पहली मुलाकात एक शादी में हुई थी, जब सहवाग 7 साल और आरती 5 साल की थीं। सहवाग के चचेरे भाई की शादी आरती की मौसी से हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। 21 साल की उम्र में सहवाग ने आरती को प्रपोज किया। हालांकि, परिवार वाले शुरू में इस रिश्ते को लेकर हिचकिचाए, लेकिन बाद में उन्होंने सहमति दे दी।
इस बारे में वीरेंद्र सहवाग ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, ‘हमारी फैमिली के अंदर क्लोज रिश्तेदारी में शादियां करना सही नहीं माना जाता। इसलिए हमारे पेरेंट्स हमारी शादी के लिए भी रेडी नहीं थे। उन्हें थोड़ा सा समय लगा लेकिन बाद में वो शादी के लिए मान गए। लेकिन परिवार के लिए हमारी इस शादी को रजामंदी देना आसान नहीं था। हमारे दोनों के परिवार में ऐसे कई मेंबर थे जो इस बात से जरा भी हैप्पी नहीं थे कि वीरेंद्र और आरती अपनी मर्जी से शादी कर रहे हैं।’ लेकिन, 2004 में दिवंगत वित्त मंत्री अरुण जेटली के निवास पर एक भव्य समारोह में सहवाग और आरती ने शादी कर ली। उनके दो बेटे, आर्यवीर (जन्म 2007) और वेदांत (जन्म 2010), हैं।
2015 में वीरेंद्र सहवाग ने अपने 37वें जन्मदिन पर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की। सहवाग ने 104 टेस्ट में 8586 रन, 251 वनडे में 8273 रन और 19 टी-20 में 394 रन बनाए। उनके नाम 17,000 से अधिक इंटरनेशनल रन और 136 विकेट दर्ज हैं। अभी तक सहवाग परिवार ने इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन फैंस उनकी चुप्पी टूटने का इंतजार कर रहे हैं।
बाप रे! इतनी रकम खर्च कर भारत पहुंचा था सैफ अली खान का हमलवार, रौब देख पुलिस भी रह गई हैरान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.