ADVERTISEMENT
होम / लाइफस्टाइल एंड फैशन / Skin Care: वैक्स के बाद खुजली, दाने, रैशेज, जलन जैसी परेशानियों का करना पड़ता है सामना, इन चीजों के इस्तेमाल से पाएं राहत

Skin Care: वैक्स के बाद खुजली, दाने, रैशेज, जलन जैसी परेशानियों का करना पड़ता है सामना, इन चीजों के इस्तेमाल से पाएं राहत

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : October 2, 2023, 9:06 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Skin Care: वैक्स के बाद खुजली, दाने, रैशेज, जलन जैसी परेशानियों का करना पड़ता है सामना, इन चीजों के इस्तेमाल से पाएं राहत

How to Get Rid of Itching and Redness on Skin

India News (इंडिया न्यूज़), How to Get Rid of Itching and Redness on Skin: वैक्सिंग (Waxing) के बाद जहां कुछ महिलाओं की स्किन स्मूद एंड सॉफ्ट हो जाती है तो वहीं कुछ एक को खुजली, दाने, रैशेज, जलन जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप भी इनमें से एक है तो आइए जान लेते हैं उन उपायों के बारे में जिनके इस्तेमाल से आप वैक्सिंग के बाद होने वाली इन परेशानियों को कर सकती हैं दूर।

एलोवेरा जेल दिलाएगा राहत

वैक्सिंग के बाद अगर खुजली, रैशेज के साथ दाने भी निकल आए हैं, तो इससे राहत पाने के लिए स्किन पर एलोवेरा जेल से मसाज करें। एलोवेरा जेल से जलन व सूजन की समस्या दूर हो जाती है।

वैक्सिंग के बाद साबुन लगाना अवॉयड करें

वैक्सिंग कराने के तुरंत बाद स्किन पर साबुन का इस्तेमाल न करें। ये सलाह थ्रेडिंग के बाद भी दी जाती है। साबुन के इस्तेमाल से रैशेज या दाने हो सकते हैं। कम से कम 10 से 12 घंटे बाद ही साबुन या बॉडी वॉश का इस्तेमाल करें।

नारियल का तेल और नींबू का रस

वैक्सिंग के बाद होने वाले दानों से राहत पाने के लिए नारियल तेल में, नींबू का रस और टी ट्री ऑयल मिलाकर लगाएं। इसके साथ खुजली भी हो रही है, तो बेबी ऑयल या बेबी पाउडर प्रभावित हिस्से पर लगा सकती हैं।

बर्फ है फायदेमंद

वैक्सिंग करवाने के बाद अगर तेज खुजली के साथ जलन व सूजन भी हो रखी है, तो उस जगह पर बर्फ रगड़ना फायदेमंद रहेगा। इससे काफी रिलैक्स मिलता है। बर्फ न हो तो आप खीरे का भी इसकी जगह इस्तेमाल कर सकती हैं।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT