India News (इंडिया न्यूज़), How To Make Amla Oil and Benefits: अगर सर्दियों के मौसम में भी आपके बालों का झड़ना लगातार जारी है तो इसकी एक बड़ी वजह स्कैल्प ड्राइनेस हो सकती है। इससे निपटने में आंवला हो सकता है बेहद फायदेमंद। तो यहां जानिए कि घर पर कैसे आंवले का तेल तैयार करें। इस तेल को बालों में लगा कर दूर कर सकते हैं एक साथ कई सारी समस्याएं।

आंवले का तेल कैसे बनाएं

सामग्री: 5 से 6 आंवला, 1 कप नारियल का तेल।

ऐसे बनाएं तेल:

  • इस तेल को बनाने के लिए सबसे पहले आंवले को धोकर कम से कम 5 से 10 मिनट के लिए पानी में उबाल लें।
  • उबलने के बाद आंवला थोड़ा सॉफ्ट हो जाएगा, तो उसके बीज को निकाल लें। इसके बाद आंवले को अच्छी तरह से मैश कर लें।
  • मैश करने के बाद उसे मिक्स में पीस लें जिससे इसका जूस बन जाए। अब इसे छान लें जिससे रस और बचा हुआ गूदा अलग हो जाए।
  • एक दूसरे बर्तन में नारियल तेल गरम करें। फिर इसे आंवले वाले जूस में मिला दें।
  • अब इस मिश्रण को कम से कम और पांच मिनट तक पकाना है।
  • फिर इसे गुनगुना होने दें। उसके बाद इससे सिर की मसाज करें और एक घंटे बाद बाल धो लें।
  • इस तरह से आप घर में ही शुद्ध आंवले का तेल तैयार कर सकते हैं।

आंवले का तेल लगाने के फायदे:

  • सर्दियों में मौसम में स्किन के साथ स्कैल्प में भी ड्राइनेस बढ़ जाती है, जिस वजह से बाल बहुत ज्यादा मात्रा में टूटने लगते हैं, तो आंवले का तेल लगाने से ये समस्या दूर होगी। बाल धोने से कम से कम एक घंटा पहले इसे लगा लें फिर शैंपू कर लें।
  • बालों के अलावा आप इस तेल को चेहरे पर भी अप्लाई कर सकते हैं। इसे लगाने से झुर्रियां कम होने लगती हैं। बढ़ती उम्र के असर को भी कम करने में फायदेमंद है ये तेल।
  • और तो और आंवले के तेल का इस्तेमाल आप सर्दियों में जोड़ों में होने वाले दर्द को दूर करने में भी कर सकते हैं। बस इससे जहां भी पेन हो रहा है, वहां 5 से 10 मिनट तक मसाज करें।
  • चेहरे के दाग-धब्बों ने छीन ली है खूबसूरती, तो उसका भी कारगर इलाज है आंवले का तेल। इससे रोजाना चेहरे की थोड़ी देर मसाज करें। चेहरे का निखार बढ़ता है साथ ही दाग-धब्बे कम होने लगते हैं।

 

Read Also: