India News (इंडिया न्यूज़), Bhai Dooj 2023 Look: दिवाली के तीन से चार दिनों तक चलने वाले त्योहार में एक दिन भाइयों को समर्पित होता है, जिसे भाई-दूज (Bhai Dooj) कहा जाता है। इसे दिवाली के 3 दिन बाद मनाया जाता है। इस दिन बहनें भाइयों को तिलक लगाती हैं, मिठाई खिलाती हैं और फिर उन्हें नारियल देती हैं। उनके खुशहाल और लंबे जीवन की प्रार्थना करती हैं। माना जाता है कि जो बहन इस त्योहार को पूरे विधि-विधान के साथ मनाती हैं, उनके भाइयों के प्राणों की रक्षा खुद यमराज करते हैं। साथ ही घर में सुख-समृद्धि भी बनी रहती है।
बहनें इस दिन अच्छे से तैयार होकर भाइयों का तिलक करती हैं, तो इस मौके पर सिर्फ बहनें ही क्यों भाई भी थोड़ा अच्छे से सज-धज कर फेस्टिवल वाला फील ले सकते हैं। इन बॉलीवुड सेलेब्स की तरह कर सकते है अपने-आपको स्टाइल।
ज्यादा तड़कता-भड़कता नहीं नजर आना चाहते, तो कुछ इस तरह का सिंपल ऑप्शन चुन सकते हैं। जींस के साथ कलरफुल शॉर्ट कुर्ता पहनें। इसके लिए आप चिकन, सिल्क या कॉटन किसी भी तरह का कुर्ता चुन सकते हैं। हर एक में ये लुक है हिट एंड फिट।
नो डाउट कुछ नया आइडिया नहीं है, लेकिन इसे आप सिर्फ शादी-ब्याह में ही नहीं ऐसे मौकों पर भी पहन सकते हैं। ब्लैक या डार्क ब्लू या कोई भी डार्क कलर का कुर्ता पहनें और साथ में मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट स्टोल कैरी करें। पायजामे में भी ये रूल ट्राई कर सकते हैं।
रॉयल लुक के लिए ये आउटफिट चुन सकते हैं। व्हाइट या किसी भी लाइट कलर का थोड़ा वर्क वाला बंदगला चुनें और इसे मैचिंग पायजामे के साथ ही टीमअप करें। कॉन्ट्रास्ट के साथ पेयर करने में रॉयल वाला टच नहीं मिलेगा।
Read Also:
हार्ट की बंद पड़ी नसों को खोलने के लिए पानी में उबालकर पीएं ये 2…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: उत्तर प्रदेश के संभल में तनावपूर्ण स्थिति है. जामा मस्जिद…
India News (इंडिया न्यूज़),Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 500 करोड़ रुपये की कथित…
उत्पन्ना एकादशी के दिन जरूर घर पर लाएं ये 4 शुभ चीजें, कभी नहीं होगी…
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन सबकी नजरें इस दिन कुछ…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़), Bihar Teacher: सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नित…