India News (इंडिया न्यूज़), How To Remove Blackheads: चेहरे पर जमे ब्लैकहेड्स को हटाना काफी मुश्किल होता है। स्किन से जुड़ी ये समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है। बता दें कि इसे हटाने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं फिर भी इससे छुटकारा नहीं मिलता है। चाहे तो आप नेचुरल उपाय अपनाकर ब्लैकहेड्स की छुट्टी कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन खिली-खिली नजर आएगी। तो यहां जानिए इन उपायों के बारे में जानकारी।

क्यों होता है ब्लैकहेड्स

हमारी त्वचा हर दिन बाहरी गन्दगी जमा होती है, जिससे हमारी त्वचा के रोम छिद्र बन्द हो जाते हैं और फिर ब्लैकहेड्स, पिंपल्स और व्हाइटहेड्स हो जाते हैं।

ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

नींबू का रस और बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा पाउडर में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं और 20 मिनट बाद सूखने पर धीरे धीरे रगड़ें। ब्लैकहेड्स आसानी से निकल जाएंगे। चेहरे को साफ करने के तुरंत बाद मोईशराइजर लगाना न भूलें।

नींबू, नमक और शहद

नींबू के रस में नमक और शहद मिलाकर एक स्क्रब तैयार करें और इसे अपने चेहरे पर ब्लैकहेड्स वाली जगह पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में कम से कम दो बार करें।आपको ब्लैकहेड्स की समस्या नहीं होगी।

भाप लें

अगर ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाना है, तो गर्म पानी से भाप लें। ऐसा करने से हमारी त्वचा के रोम छिद्रों से सारे विषैले तत्व बाहर निकल जाते हैं और त्वचा अंदर तक हाइड्रेट होती है। जिससे कुछ ही दिनों में ब्लैकहेड्स भी खत्म होने लगते हैं।

अंडा और शहद

अंडे के सफेद भाग में थोड़ी सी शहद मिलाकर ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं और सूखने पर किसी कॉटन कपड़े से पोछकर साफ करें। इससे भी आपके ब्लैकहेड्स आसानी से निकल जाएंगे।

 

Read Also: