India News (इंडिया न्यूज),Bottle gourd plant: गर्मियों का मौसम लगभग शुरू हो चुका है। ऐसे में लौकी, तुरई, भिंडी जैसी सब्जियों के आने का समय आ गया है। अगर आप भी बागवानी के शौकीन हैं तो जाहिर है आपने अपने घर में किचन गार्डन भी बनाया होगा। अगर ऐसा है तो अब आप गर्मियों में आने वाले फल और सब्जियां उगाने लगे होंगे। ऐसे में मार्च का महीना शुरू हो चुका है और धीरे-धीरे गर्मी भी बढ़ने लगेगी। इस मौसम में पौधों की ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। नहीं तो वो खराब होकर सूखने लगते हैं और उन पर फल भी नहीं लगते।
अगर आप गर्मियां शुरू होने से पहले अपने पौधों को हरा-भरा देखना चाहते हैं तो आपको उनका थोड़ा ज्यादा ख्याल रखना होगा। साथ ही बागवानी करते समय कुछ टिप्स और ट्रिक्स को भी ध्यान में रखना होगा। तभी हम अपने पौधों को मौसम की मार से बचा पाएंगे। गर्मियां शुरू होते ही अक्सर पौधों और बेलों पर लगे फूल झड़ने लगते हैं। जिससे उस पौधे में सब्जियां भी कम हो जाती हैं। अगर आपको भी ऐसी किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आज इस लेख में हम आपको लौकी की बेल के लिए एक ऐसी तरकीब बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आपकी लौकी की बेल में खूब सारे फूल और बेलें आने लगेंगी।
Bottle gourd plant: लौकी की जड़ में डाल दिजिए मात्र 5 रुपये की ये चीज
अगर आपने घर में लौकी की बेल लगाई है और उसमें फूल नहीं आ रहे हैं या जो फूल आ रहे हैं वो झड़ रहे हैं तो आज हम आपको एक सब्जी के पेस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं। इससे आपकी लौकी की बेल हरी-भरी और फूलों से लदी रहेगी। इस तरह आप इस आसान और कारगर तरकीब से मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने के लिए पौधे को जरूरी पोषक तत्व दे पाएंगे। इस तरह आप अपने किचन गार्डन में खूब सारी लौकी उगा सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपनी लौकी की बेल की जड़ पर लहसुन का पेस्ट लगाना होगा।
लहसुन एक प्राकृतिक जैविक कीटनाशक है, इसलिए यह पौधों के लिए एंटी-फंगल का भी काम करता है। जिससे आपके पौधों पर कीड़े आदि हमला नहीं करते हैं। इसके साथ ही यह पौधों की वृद्धि में भी फायदेमंद है। यह प्राकृतिक खाद का भी काम करता है। लहसुन पौधों की जड़ों को भी मजबूत बनाता है।
तो ये है विश्व की सबसे पुरानी दाल, जो 30mm की पथरी को भी मोम की तरह गलाने की रखती है क्षमता