Hindi News / Lifestyle Fashion / Bride Not Wear Clothes For Week After Marriage Special Rule For Groom Too Village Know Reason Behind It

शादी के बाद यहां लड़किया नहीं पहनती है कपड़े…अपने ही दुल्हे के साथ रहने की इजाजत नहीं, जानें कैसे बढ़ता है इनका वंश

Pini village Rule: भारत के सभी राज्यों में शादी को लेकर रीति-रिवाज बिल्कुल अलग-अलग हैं। कहीं शादी के बाद कपड़े फाड़ने का रिवाज है, तो कहीं दूल्हा-दुल्हन को एक कमरे में बंद करने का रिवाज है।

BY: Ankita Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Pini village Rule: भारत के सभी राज्यों में शादी को लेकर रीति-रिवाज बिल्कुल अलग-अलग हैं। कहीं शादी के बाद कपड़े फाड़ने का रिवाज है, तो कहीं दूल्हा-दुल्हन को एक कमरे में बंद करने का रिवाज है। लेकिन आज हम आपको एक बिल्कुल अलग रिवाज के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें से कुछ रस्में शादी से पहले, कुछ बाद में और कुछ शादी के समय निभाई जाती हैं।

अलग-अलग है परंपरा

कुछ राज्यों में शादी के बाद दुल्हन कोई कपड़ा नहीं पहनती तो वहीं कुछ राज्यों में पूरा परिवार दूल्हे के कपड़े फाड़ देता है। कुछ राज्यों में दूल्हे का स्वागत फूल या माला से नहीं बल्कि टमाटर मारकर किया जाता है। देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग परंपराएं और रीति-रिवाज निभाए जाते हैं। कुछ परंपराएं ऐसी हैं जो आपको हैरान कर देंगी।

दिल दहल उठेगा पढ़कर औरंगजेब का आखिरी खत, ‘शरीर पर बची चमड़ी, पापो से दब चुका है…’, पढ़े संभाजी के कातिल के वो आखिरी पल!

Pini village Rule: इस गांव में शादी के एक हफ्ते तक साथ नहीं रहते दूल्हा-दुल्हन

शादी के बाद दुल्हन सिर्फ ऊन से बनी बेल्ट ही पहनती है

आज हम आपको भारत के एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जहां शादी के पहले हफ्ते में दुल्हन कोई भी कपड़ा नहीं पहन सकती। इस दौरान पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक कर सकते हैं। इतना ही नहीं, दोनों को एक-दूसरे से दूर भी रखा जाता है।

मीठे के शौक़ीन बिना सोचे-समझे खा लेते है इस चीज को ऐसे ही…पहले जान तो ले किस जानवर की चर्बी से किया जा रहा है तैयार?

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण घाटी के पीणी गांव में आज भी इस परंपरा का पालन किया जाता है। इसके अलावा दूल्हे को कुछ नियमों का पालन भी करना पड़ता है। हिमाचल के पीणी गांव में शादी के बाद दुल्हन ही बिना कपड़ों के रहती है। हालांकि, दुल्हन इस दौरान सिर्फ ऊन से बनी बेल्ट ही पहन सकती है।

पीणी गांव का है ये नियम

यह नियम कुछ हद तक पीणी गांव की महिलाओं की सावन के 5 दिनों तक नग्न रहने की परंपरा से मिलता-जुलता है। यहां सावन के 5 दिनों में महिलाएं और पुरुष कुछ नियमों का पालन करते हैं। महिलाएं जहां 5 दिनों तक कोई कपड़ा नहीं पहनती हैं, वहीं पुरुष इस दौरान शराब नहीं पीते हैं। यहां शादी के बाद पहले हफ्ते में पुरुष शराब को हाथ भी नहीं लगा सकते हैं। ऐसा कहा जाता है कि अगर दूल्हा-दुल्हन इन रीति-रिवाजों का पालन करते हैं तो उन्हें सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

‘अब सिर्फ महिला को प्रेग्नेंट करने पर भी कमा सकते हैं 5 लाख’…ये कंपनी दे रही हैं मर्दों को ऐसा ऑफर की खुल जाएगी किस्मत!

Tags:

clothesgroomIndia newslatest india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue