Hindi News /
Lifestyle Fashion /
Cracked Heels Tips Follow These Home Remedies To Make Cracked Heels Soft And Beautiful In Winter
Cracked Heels Tips: सर्दियों में फटी एड़ियों को सॉफ्ट और सुंदर बनाने के लिए इन घरेलू उपायों को करें फॉलो
India News (इंडिया न्यूज़), Tips For Cracked Heels: फटी एड़ियां दिखने में अजीब लगती हैं। इस वजह से आप स्टाइलिश फुटवियर भी नहीं पहन पाते हैं। हालांकि, सर्दियों में फटी एड़ियों की समस्या आम होती है, लेकिन कई बार इलाज न करने पर ये दर्दनाक भी हो सकती हैं। फटी एड़ियों से निजात पाने के […]
India News (इंडिया न्यूज़), Tips For Cracked Heels: फटी एड़ियां दिखने में अजीब लगती हैं। इस वजह से आप स्टाइलिश फुटवियर भी नहीं पहन पाते हैं। हालांकि, सर्दियों में फटी एड़ियों की समस्या आम होती है, लेकिन कई बार इलाज न करने पर ये दर्दनाक भी हो सकती हैं। फटी एड़ियों से निजात पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय ट्राई कर सकते हैं।
इन तरीकों से फटी एड़ियों से पाएं राहत
रात में सोने से पहले पैर को गुनगुने पानी में 20 मिनट के लिए डुबो कर रखें, फिर इसे प्यूमिस स्टोन या ब्रश से साफ करें। इसके बाद साफ़ पानी से धुल कर इसे टॉवल से सुखाएं, फिर मॉइश्चराइजर लगा कर आरामदायक मोजे पहनें और सो जाएं। सुबह तक आपको अपनी एड़ियों में अंतर दिखेगा। नियमित रूप से ऐसा करने से कुछ ही दिन में एड़ियां सॉफ्ट और सुंदर हो जाएंगी।
एलोवेरा और ग्लिसरीन का उपयोग करें। एक कटोरी में एलोवेरा जेल लें और इसमें एक चम्मच ग्लिसरीन डाल कर मिलाएं और पेस्ट तैयार करें। पैरों को गुनगुने पानी में साफ करके इस पेस्ट को फटी एड़ियों पर लगाएं। इससे एड़ियों में नमी बरकरार रहेगी और ये नहीं फटेंगी।
नारियल तेल और पेट्रोलियम जेली भी लगा सकते हैं। यह अच्छे मॉइश्चराइजिंग एजेंट हैं। यह हीलिंग करते हैं और फटी एड़ियों को जल्दी से भर देते हैं।
आजकल फुट पील मास्क भी आते हैं, जिन्हें फटी एड़ियों पर लगा कर कुछ देर छोड़ा जाता है। ये एड़ियों की डेड स्किन को अपने साथ निकाल देते हैं।
अधिक फटी एड़ियों पर लिक्विड बैंडेज लगाते हैं, जो कि एक स्प्रे की तरह होता है। यह क्रैक के ऊपर एक सील की तरह लग जाते हैं और इसे बैक्टीरिया और गंदगी से बचाते हैं, जिससे दर्द भी कम होता है।
सोते समय कॉटन के मोजे ही पहनें। यह पैरों की स्किन को सांस लेने देते हैं और मॉइश्चराइज करते हैं।
रोजाना नहाने के बाद टॉवल की मदद से एड़ियों को सूखा लें। फिर इसे मॉइस्चराइज करें।
खूब पानी पिएं, जिससे शरीर हाइड्रेटेड रहे और स्किन की नमी बरकरार रहे।