संबंधित खबरें
भविष्य मालिका ने पीछे छोड़ी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, खतरे में है साल 2025, कांप जाएगी धरती!
चाहें ठूस ठूस कर खाते हों पूरियां, फिर भी नहीं बढ़ेगा वजन, इन चार देसी तरीकों से फैट से फिट होंगे आप!
Bladder Health Tips: लंबे समय तक पेशाब को रोके रखना पड़ सकता है जान को भारी…एक नहीं अनगिनत हैं इसके नुकसान, जानें सब कुछ
बासी मुंह इस सफेद चीज का लगातार 7 दिन कर लीजिये सेवन, शरीर से गंदे कोलेस्ट्रॉल को नोच कर निकाल फेकेगा बाहर
अमृत से कम नहीं है इस लिसलिसी सब्जी का पानी, मिलेंगे 5 ऐसे वरदान कि भगवान भी रह जाएंगे हैरान
1 महीने तक चाय छोड़ने पर शरीर में दिखते हैं ये 5 बदलाव, मिलेंगे इतने फायदे गिनना हो जाएगा मुश्किल
India News (इंडिया न्यूज), Dry Skin Care: हर कोई अपनी सुंदरता को निखाने के लिए बहुत कुछ करता है। जैसै की महंगे ब्यैूटी प्रोडक्ट्स से लेकर मां, दादी, नानी के अलग-अलग नुस्खे। चहेरे की सुंदरता के साथ व्यक्ति का पहनावा और, कई चीजो को भी नोटिस करना जरूरी होता है। जिसमें हमारे पैर-हाथ भी उतने ही जरूरी है। अगर आप के चेहरे पर बहुत चमक है लेकिन आपके पैरो और हाथो की स्किन ड्राई और फटी हुई हैं। तो इसके करण से आपका पूरा लुक खराब हो जाता है, इसलिए आपको हाथों-पैरो और चेहरे पर खास ध्यान दना चाहिए। कई लोग पैर-हाथ को साफ करने के लिए पेडीक्योर कराते है, पर कुछ लोगों के पास इसके लिए समय नहीं होता। ऐसे में वो सभी लोगो जो घर पर मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर अपने हाथ पैरों की सुंदरता को बढ़ा सकते है।
अगर आपके पैरों की त्वचा फटने लगी है या डेड दिखाई दे रही है। तो उसे ठीक करने के लिए फुट स्क्रब का इस्तेमाल करना सही रहेगा। यह स्किन को साफ करने में मदद करता है।
अगर पैरों की एड़ियां फटी नजर आ रही है। तो आप इससे राहत पाने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते है। यह स्किन को नमी प्रदान करने में मदद करता है। इस का उपयोग रात को सोने से पहले इसे अपनी फटी एड़ियो पर लगाए। इससे कुछ दिनों में ही आपको फर्क दिखने लगता है।
पैरों की सफाई के लिए पेडीक्योर करना बहुत जरुरी है। इसे आप आपने घर मे भी कर सकते है। इसके लिए आप को एक टब गुनगुन पानी में आधा कप नीबूं, एक चम्मच नमक, इसके साथ थोड़ा गुसलाब जल मिलाएं। इसको 10 से 15 मिनट तक रखें। इसके बाद पैरों को रगड़ ले। इसके इस्तेमाल से डेड स्किन सेल्स हट जाते है। पैरों को सुखाने के बाद मॉइस्चराइजर जरूर करें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.