Hindi News / Lifestyle Fashion / Expensive Massage In Wold

Expensive Massage: अबू धाबी में होती है दुनिया की सबसे महंगी मसाज, पैसे जीन उड़ जाएगें आपके होश

India News (इंडिया न्यूज़) (Expensive Massage): जब मसाज करने की बात आती है तो कई लोग इसको लेकर सही मानते हैं तो वही कुछ लोग मसाज पार्लर का विरोध भी करते नजर आते हैं। लेकिन अक्सर लोगों को मसाज पार्लर में जाना और टाइम स्पेंड करने काफी पसंद भी आता है। दुनिया में कई तरह […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज़) (Expensive Massage): जब मसाज करने की बात आती है तो कई लोग इसको लेकर सही मानते हैं तो वही कुछ लोग मसाज पार्लर का विरोध भी करते नजर आते हैं। लेकिन अक्सर लोगों को मसाज पार्लर में जाना और टाइम स्पेंड करने काफी पसंद भी आता है। दुनिया में कई तरह की मसाज की जाती है जहां लोग अपने बजट के हिसाब से मसाज करवाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे महंगी मसाज कौन सी है और कितना है इसका चार्ज तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी एक खास जानकारी ।

मसाज का चार्ज महंगा होने की क्या है वजह?

आपके मन में यह सवाल जरूर आते होंगे की मसाज में ऐसा क्या होता है जिसके लिए लोगों को काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं। आपको बता दें कि मसाज के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की वजह होटल की जगह का रेट और मसाज पार्लर की लग्जरी फैसिलिटी में यूज होने वाले प्रोडक्ट्स की क्वालिटी और थैरेपिस्ट की वजह से इसका रेट काफी ज्यादा होती है।

Expensive Massage: अबू धाबी में होती है दुनिया की सबसे महंगी मसाज, पैसे जीन उड़ जाएगें आपके होश

Expensive Massage in Wold

कहां होती है दुनिया की सबसे महंगी मसाज?

सोशल मीडिया के जरिए मिली जानकारी के अनुसार, दुनिया की सबसे महंगी मसाज ‘डायमंड मसाज’ मानी जाती है। जो अबू धाबी के एमिरेट्स पैलेस होटल के अंदर है। ये सर्विस अनंतरा स्पा की ओर से दी जाती है। इस ट्रीटमेंट में डायमंड डस्ट वाला तेल का इस्तेमाल किया जाता है। जेंटल स्ट्रेचिंग, डीप टीश्यू की वजह एमिरेट्स पैलेस होटल की वजह से इसकी रेट काफी ज्यादा होती है ।

माना जाता है कि इस मसाज का कुल चार्ज करीब 6800 डॉलर है। वही इसको भारतीय और हम बात करें तो करीब साढ़े 5 लाख रुपये आते हैं।

ये भी पढ़े-Health News: अधिक उम्र वालों को फॉलो करना चाहिए ये टिप्स, इन बीमारियों से रहोगे दूर

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT