संबंधित खबरें
बुढ़ापे तक रहेगा 'यौन स्टेमिना' भरपूर, जो खा ली ये 5 चीजें…बढ़ती उम्र में शरीर को रखेगा जवां
धरती पर नरक का जीता-जाता चेहरा है ये जेल, जिंदा रहने से ज्यादा मौत की गुहार लगाता है हर कैदी!
रनिंग, स्किपिंग या स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, किस एक्सरसाइज से तेजी से घटता है वजन, क्या होता है सही समय और तरीका?
कैंसर-हार्ट की दिक्कत और ना जानें कितनी बिमारियों का खात्मा कर देती है रम, बस आना चाहिए पीने का सही तरीका!
जकड़ गया है गला और छाती? रसोई में पड़ी ये सस्ती देसी चीज मिनटों में करेगी चमत्कार, जानें सेवन का सही तरीका
कपकपाती ठंड में गर्म दूध के साथ इस चीज का कर लिया सेवन, एक ही झटके में फौलाद जितना मजबूत हो जाएगा शरीर
India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Famous Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। हर कोई रामलला के दर्शन करके उनका आशीर्वाद पाना चाहता है। अगर आप अयोध्या जाने का प्लान नहीं बना पा रहें हैं तो वहां जाए बिना ही भगवान राम का आशीर्वाद पा सकते हैं। जी हां, अगर आप दिल्ली से हैं या एनसीआर के ही आसपास के इलाके में रहते हैं, तो आप दिल्ली में स्थित श्रीराम के कुछ मशहूर मंदिरों में दर्शन कर सकते हैं।
द्वारका सेक्टर-7 में भी भगवान श्रीराम का मंदिर स्थित है। मंदिर काफी पुराना है, लेकिन कम ही लोग इसके बारे में जानते हैं। यहां दर्शन के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचते हैं। आप भी भगवान राम का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो यहां विजिट कर सकते हैं। इसके लिए द्वारका सेक्टर-9, नजदीकी मेट्रो स्टेशन है।
नई दिल्ली के लोधी रोड पर भी एक दक्षिण भारतीय राम मंदिर स्थित है। भगवान का ये मंदिर अपनी वास्तुकला शैली के लिए काफी फेमस है। यहां के गर्भगृह में भगवान राम, मां साता, भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न और हनुमान की मूर्तियां हैं। इस मंदिर में विजिट करके भी आप प्रभु राम का आशीर्वाद ले सकते हैं। इसके लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन, जेएलएन स्टेडियम है।
दिल्ली के विवेक विहार में भी प्रभु राम का मंदिर स्थित है। इसके दर्शन की भी काफी मान्यता है। खास बात ये है कि इस मंदिर के पास ही आपको श्री बालाजी मंदिर भी मिलेगा जो कि काफी फेमस है। इसके लिए दिलशाद गार्डन, नजदीकी मेट्रो स्टेशन है।
दिल्ली के अशोक विहार में भी एक राम मंदिर स्थित है। इसे कई लोग अयोध्या में बने राम मंदिर के ढांचे से मिलता-जुलता भी कहते हैं। मंदिर के शिखर की बात करें तो यह लगभग 100 फीट ऊंचा है। ऐसे में आपके अयोध्या के प्लान में अभी देरी है तो इस मंदिर का भी दर्शन कर सकते हैं। मान्यता है कि आपको यहां दूर-दूर से आए हुए श्रद्धालु भी देखने को मिल जाएंगे। इसके लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन, केशव पुरम है।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.