India News (इंडिया न्यूज),February the month of love: फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है और इस महीने के दूसरे हफ्ते से ही होती है वैलेंटाइन वीक की शुरुआत। 7 फरवरी को रोज डे से लेकर 14 फरवरी वैलेंटाइन्स डे तक हर प्रेमी जोड़े का प्रेम सामने आता है। हर दिन रोमांटिक के साथ-साथ महिलाओ के लिए ‘क्या पहने’ की चिंता भी बढ़ाता है। क्यूंकि हर कोई वैलेंटाइन वीक में अपने पार्टनर के सामने अच्छा दिखना चाहता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे आउटफिट आइडिया के बारे में बताएंगे जिनको पहन कर आप अपने पार्टनर को इंप्रेस कर सकती हैं। जिन ड्रेसों के बारे में हम आपको बताएंगे उन्हें आप आसानी से बाजार से या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। आइए आपको इन ड्रेसेस के बारे में बताते हैं।
रोज़ डे वैलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है।तो इस रोज डे को स्पेशल लुक देने के लिए आप विंटेज रोज ड्रेस ज़रूर ट्राई करे। विंटेज रोज ड्रेस में अगर आप पिंक, रेड, मैरून या येलो कलर में से कुछ पहनते हो तो आपके लुक में चार चाँद लग जाएंगे। यह गुलाब-पैटर्न वाली पोशाक निश्चित रूप से आपको एक अलग श्रेणी का लुक देगी। कंगना रनौत की तरह आप भी इस पोशाक को पहन सकती हैं। अपने लुक को एक विंटेज टच देने के लिए आप मोती सेट के साथ अपने इस लुक को और निखार सकती हैं।
अगर आप थोड़ा क्यूट लुक चाहती हैं तो इस प्रोपोज़ डे पहने फ्लोरल ड्रेस। हॉट और क्यूट दिखने के लिए श्रद्धा कपूर सबसे ज़्यादा ट्रेंड में रहती हैं। श्रद्धा कपूर हमेशा से ही अपनी क्यूटनेस की वजह से जानी जाती हैं। ऐसे में अगर आप अपनी डेट नाइट पर क्यूट दिखना चाहती हैं तो उनके लुक्स से टिप्स ले सकती हैं तो अगर आप मिडी, मैक्सी ड्रेस, टॉप या गाउन जैसे वेस्टर्न आउटफिट पहन रही हैं तो फ्लोरल प्रिंट में आपको बेहतर विकल्प मिल सकते हैं। फ्लोरल क्रॉप टॉप के साथ स्कर्ट, फ्लोरल मिड थाई ड्रेस या लॉन्ग गाउन में आप लंच पार्टी या डिनर डेट पर काफी स्टाइलिश लग सकती हैं।
चॉकलेट डे यानि वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन आप चॉकलेटी लुक ट्राई कर सकती हैं। इस दिन आप चॉकलेट कलर की कोई जींस और टॉप या जंपसूट, इंडो वेस्टर्न ड्रेस पहन सकती हैं जो आपको फुल अट्रेक्शन दिलाने में मदद करेगी।
इस दिन आप कोई भी क्यूट सी ड्रेस पहनें जो आपको डॉल वाली लुक दें। ऐसी ड्रेसेज के आइडिया आप बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस आलिया से ले सकती हैं। आप चाहे तो टेडी प्रिंटेड ड्रेसेज भी चूज कर सकती हैं। टेडी डे के लिए एक रोमांटिक लेस ड्रेस हमेशा ही बेहतरीन विकल्प होती है।इसमें आप गहरे लाल या गुलाबी रंग की पोशाक चुनें और इसे आकर्षक काली हील्स और काले मोतियों वाले क्लच के साथ पहनें जिससे आपकी ख़ूबसूरती में चार चाँद लग जाएंगे।
प्रॉमिस डे पर आप अपने आउटफिट को सिंपल रख सकते है । जीन्स और शर्ट के संयोजन से आपका लुक सिंपल होने के साथ साथ हॉट भी होगा तो ऐसे आउटफिट के लिए आप अनन्या पांडेय के आउटफिट्स से भी टिप्स ले सकते हैं।
हग डे को कपल्स अपने प्यार की गहराई जाहिर करने के लिए एक-दूसरे को गले लगाते है। इस दिन आप अपने पार्टनर के साथ मौचिंग ड्रेस ट्राई कर सकती हैं जैसे कपल ड्रेसेज, जिनका आइडिया आपको इंटरनेट पर भी मिल जाएगा।
वैसे तो पूरा वैलेंटाइन डे कपल्स के लिए स्पेशल होता है लेकिन किस डे पर कपल्स के लिए दिन थोड़ा ज़्यादा स्पेशल और रोमांटिक होता है। तो इस रोमांटिक दिन के लिए ड्रेस भी रोमांटिक टच वाली होनी चाहिए। आप इस दिन रेड कलर की मैक्सी ड्रेस या फिर नी-लेंथ गाउन स्टाइल ड्रेस ट्राई कर सकती हैं और अगर गाउन नहीं तो मॉडर्न टच वाली साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं
वैलेंटाइन्स डे मतलब वेलेंटाइन वीक का सबसे आखिरी व खास दिन जिसका सबका बहुत इंतज़ार होता है। इस दिन गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड प्यार का इज़हार करते हैं तो इस स्पेशल दिन पर पार्टनर को हॉट रेड ड्रेस में खूब इम्प्रेस करें। क्यूंकि लाल रंग को प्यार की निशानी माना जाता है। इस दिन आप रेड ड्रेस या स्कर्ट, दिल के पैटर्न वाले स्वेटर या टॉप या फिर रेड गाउन भी पेहन सकती हैं।
ये भी पढे़:
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…