ADVERTISEMENT
होम / लाइफस्टाइल एंड फैशन / किचन की खास चीज से दोबारा खूबसूरत होगी डैमेज बाल, इस तरह से करें इस्तेमाल

किचन की खास चीज से दोबारा खूबसूरत होगी डैमेज बाल, इस तरह से करें इस्तेमाल

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : August 9, 2024, 9:31 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

किचन की खास चीज से दोबारा खूबसूरत होगी डैमेज बाल, इस तरह से करें इस्तेमाल

Fenugreek Seeds

India News (इंडिया न्यूज), Fenugreek Seedsआजकल के बिजी शेड्यूल के चलते बालों का टूटना, झड़ना और कमजोर हो जाना एक आम समस्या बन चुका है। यह आजकल की सबसे बड़ी परेशानी में से एक है कि अपने बालों को हेल्दी और शाइनी कैसे बना कर रखा जाए। महंगी से महंगी प्रोडक्ट्स लगाने और ट्रीटमेंट करने के बाद भी बाल बेजान ही रहते हैं और केमिकल की वजह से बाल और भी ज्यादा खराब होते हैं। पैसे भी ज्यादा लगते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में ही मौजूद कुछ चीजों से आप इस समस्या को दूर कर सकते हैं।

  • इस चीज से होगे बाल खूबसूरत
  • होगा चमत्कार

मेथी दाना करेगा चमत्कार

मेथी दाना हर किसी की रसोई में मिल जाता है। बहुत से लोगों ने सुना ही होगा कि यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके बालों के लिए भी उतना ही फायदेमंद है। इसमें कई तरह के न्यूट्रिशन एसेट्स होते हैं और प्रोटीन की मात्रा भी अधिक होती है। जो बालों को पोषण देता है, जो बालों को मजबूत और मुलायम बना देने में मदद करते हैं। ऐसे में इसका इस्तेमाल करके आप घर पर ही अपने बालों को फिर से खूबसूरत बना सकते हैं। Fenugreek Seeds

Nag Panchami पर इन राशियों की खुलेगी किस्मत, धन के रक्षक ‘नाग देवता’ करेंगे उधार

बाल झड़ने की समस्या

मेथी दाने के इस्तेमाल से आप बालों के झड़ने को रोका जा सकता है। इसके लिए आपको दो चम्मच मेथी के बीच एक कप पानी में रात भर भिगो के रखते हैं और अगले दिन पानी में मेथी के पीछे को बोल लेना है। इसके बाद पानी ठंडा होने तक उसे रखें और उबले हुए बीजों को 2 से 4 गुड़हल के पत्तों के और फूलों के साथ पीस दे और इस पेस्ट को स्कैल्प में मसाज करते हुए लगाए। जिससे आप 20 से 30 मिनट तक अपने बालों में रखें बाद में बालों को गुनगुने पानी और शैंपू से धोएं आप इस मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।

भूल के भी न करें इस दिन मंदिर की सफाई, जानें इससे जुड़े नियम

डैंड्रफ कंट्रोल Fenugreek Seeds

मेथी दाने से आप डेंड्रफ की समस्या को पूरी तरीके से दूर कर सकते हैं। इसके लिए आपको दो चम्मच मेथी दाने को रात भर पानी में भिगो के रखना है। उसके बाद पानी को उबालकर ठंडा कर ले और पीसकर पेस्ट बना ली। इसके बाद इसमें एक चम्मच ताजा नींबू का रस और एक चम्मच ओलिव ऑयल भी डाले उसके बाद मसाज करते हुए लगाए और आधे घंटे बाद इसको माइल्ड शैंपू से धो ले।

इन दोनों ही हेयर मास्क से आप नेचुरल तरीके से अपने बालों को दोबारा रिकवर कर सकते हैं लेकिन अगर आपको इनमें से किसी भी चीज से एलर्जी है तो कृपया इसका इस्तेमाल न करें साथ ही शुरुआत में पैच टेस्ट के बाद ही अपने बालों में कुछ भी लगाए।

खेल बचपन में मोटापे से परेशान थे भारत के गोल्डन बॉय Neeraj Chopra, फिर इस तरह बने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एथलीट

Tags:

fenugreek seedsHair CareHair Care RemediesHair Care Tipshome remediesHome Remedies For Hair FallIndia newsindia news healthindianewslatest india newsnews indiatoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT